SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

सिरोही पुलिस का बड़ा खुलासा - प्रतिदिन लाखो का पेट्रोल डीजल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश |

sirohinews24ब्यूरो लियाकत अली
सिरोही  
आबूरोड रेलवे डीजल शेड में सप्लाई होने वाले डीजल को अनाधिकृत रूप से बेचते थे , पेट्रोल पंप संचालक समेत चार को किया गिरफ्तार 


आबूरोड सदर थाने के तलहटी स्थित ऐसार पेट्रोल पंप पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टैंकर व पेट्रोल पंप संचालक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि टैंकर रेलवे के लिए पेट्रोल लेकर जामनगर से पालडी एम तक पेट्रोल डीजल लेकर जाता है जहां से उसे रेलवे में जाने वाले टैंकर की जानकारी मिलती है संबंधित टैंकर आबूरोड के ऐसार बाबा रामदेव पेट्रोल पंप पर पहुंचता था जहां पर प्रतिदिन 4 से 5 हजार लीटर पेट्रोल चोरी कर लिया जाता था इसके बाद टैंकर को रेलवे के फ्यूल डिपो भेज दिया जाता था पुलिस को गत 3 माह से इसकी पूर्व सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने तहकीकात करते हुए तकनीकी सूत्रों के आधार पर पॉइंट टू पॉइंट मिलान करते हुए मामले में संगठित गिरोह होने की जानकारी मिली थी। जिस पर आज टेंकर को अन्य आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। 
पेट्रोल पंप संचालक हार्दिक बंजारा आबूरोड ,पोकरराम गोदारा विश्नोई , पुखराज पोटलिया विशनोई  , जोराराम गोदारा विश्नोई को गिरफ्तार किया साथ ही इस पुरे प्रकरण में अन्य पेट्रोल पंप कर्मचारी से लेकर , रेलवे के अधिकारी, जामनगर ऐसार के अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत होने का अंदेशा जताया जा रहा है । इस पूरे खेल को पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर सुमेरपुर थाना अधिकारी सुमेरसिंह अपने थाने के जाब्ते  के साथ , आबूरोड शहर थानाधिकारी मिठूलाल मय जाब्ता कार्रवाई करते हुए संबंधित टैंकर का पीछा करते हुए आज आबूरोड के तलहटी क्षेत्र में इसको पकड़ लिया। पुलिस ने राष्ट्रद्रोह वह मानव जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। साथ ही पेट्रोल पंप व पेट्रोल से भरे टैंकर को भी जप्त कर लिया है 



पुलिस अधीक्षक के अनुसार मामले में रेलवे व संबंधित अधिकारियों को संदेह के दायरे में आए हैं जिनकी जांच पड़ताल चल रही हैं और जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आएंगे गौरतलब है कि आज से पूर्व जनवरी 2007 में इसी प्रकार का एक मामला भी सामने आया था जिसमें RPF कर्मचारी व रेलवे फ्यूल डिपो के कर्मचारी के साथ ठेकेदार की मिलीभगत सामने आई थी वर्तमान में मामला विचाराधीन चल रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ