SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

नवपरगना राजपुरोहित समाज के मानचित्र का अनावरण समारोह ब्रह्मधाम मे दण्डिस्वामी महाराज के सानिध्य में आयोजित

नवपरगना राजपुरोहित समाज के मानचित्र का अनावरण समारोह ब्रह्मधाम मे आयोजित 

दण्डीस्वामी के सानिध्य मे समाजसेवी अजयराज पोसिन्तरा द्वारा प्रारूपित मानचित्र मे अनावरण समारोह मे सैकड़ो समाज बंन्धुओ ने दी उपस्थति

@reporterliyakat 

कालन्द्री- नवपरगना राजपुरोहित समाज ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर कालन्द्री मे समाजसेवी व भामाशाह अजयराज प्रेमराज रायगर पोसिन्तरा आबुगोड परगना द्वारा प्रारूपित नवपरगना राजपुरोहित समाज के मानचित्र का भव्य अनावरण समारोह दण्डीस्वामी देवानंदजी सरस्वती महाराज के सानिध्य मे 20 अक्टूबर बुधवार को  ब्रह्मधाम कालन्द्री मे आयोजित हुआ। नवपरगना राजपुरोहित समाज जिसकी सीमा राजस्थान के सिरोही व जालोर तथा गुजरात के बनासकांठा जिले तक फैली है इसका एक विशाल मानचित्र का अनावरण बुधवार को उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

इस मानचित्र के प्रारुपकर्ता समाजसेवी व भामाशाह अजयराज रायगर पोसिन्तरा ने बताया कि इस मानचित्र में सात तहसीलो का जिसमें सिरोही जिले की रेवदर, सिरोही व शिवगंज तहसील व जालोर जिले की भीनमाल,आहोर व जसवंतपुरा तहसील तथा बनासकांठा की अमीरगढ तहसील का समावेश है। मानचित्र में विभिन्न 9 परगनो को 9 रंगो मे दर्शाया गया है तथा हर परगने के गांवो को अंकित किया है जो की संख्या में कुल 99 है। नवपरगने के बन्धुओ में इस मानचित्र को लेकर समाज बंन्धुओ ने खुशी जाहिर कर अजयराज प्रेमराज रायगर परिवार का आभार जतातेहुए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

दण्डीस्वामी देवानंदजी महाराज ने गौसेवा को नारायण सेवा बताते हुए यथासंभव जरूरतमंद लोगो के साथ जीव जन्तुओ तथा गौमाता की सेवा करनी चाहिए,अध्यक्ष कन्हैयालाल ने दानदाता अजयराज प्रेमराज रायगर परिवार के नेक कार्य की सहराना करते हुए बधाई दी साथ ही अजयराज रायगर का ब्रह्मधाम ट्रस्ट की और से माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। समाजसेवी नटवरलाल  पोसिन्तरा ने कहा कि जो व्यक्ति समाज के कोटे से राजनितिक पद प्राप्त करने के पश्चात समाज को भूल जाता है और आमंत्रण पत्रिका मे नाम छपने के पश्चात भी समाज के कार्यक्रम मे मौजूद न रहे उन्हे सोचना और समझना चाहिए कि उनको कद पद समाज के हिसाब से मिले है।समाजसेवी जगदीश नून ने युवाओ के स्वरोजगार के संदर्भ मे विचार व्यक्त किए। पुर्व अध्यक्ष प्रमोद जसवंतपुरा व मालाराम मणोरा ने भी विचार व्यक्त  करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी के लिए यह मानचित्र मार्गदर्शक का काम करेगा। दण्डीस्वामी ने दानदाता व गणमान्य लोगो की मौजूदगी मे फिताकाट मानचित्र का अनावरण किया।

इस अवसर पर ब्रह्मधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैयालाल तंवरी, पूर्व अध्यक्ष मालाराम मणोरा,पुर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार जसवंतपुरा, पूर्व उपाध्यक्ष नटवरलाल पोसिन्तरा,समाजसेवी प्रताप डूगरी, समाजसेवी जगदीश कुमार नून, देवाराम रेवदर व वरिष्ठ पत्रकार व जिला सीएलजी सदस्य सुरेश जुगनू वलदरा आदी का अतिथ्य रहा। अतिथ्यो का माला साफा व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। अनावरण समारोह मे आबूगोड परगना के साथ नवपरगना के सैकड़ो समाज बंन्धु उपस्थित रहे। इस दौरान ब्रह्मधाम ट्रस्ट के महामंत्री टायगर अशोक वराडा उपाध्यक्ष रणछोडराज मामावली कोषाध्यक्ष गुलाबचंद रामलाल नारादरा गेमराज मोहब्बत नगर प्रताप कैलाशनगर बीटी पुरोहित रतनलाल सनवाडा बाबुलाल दांतराई मोटाराम आबातरी नारायणलाल तंवरी चेलाराम सरतरा झालाराम प्रभाराम नून छगनलाल फाचरीया भरत सिलदर मंछालाल जसवंतपूरा गजानंद फुंगणी छगनलाल मंडवाडा गणेशराम सिलोईया भंवरलाल वेंलागरी मीठालाल फाचरीया प्रभाराम कालन्द्री कन्हैयालाल सिंदरथ हीरालाल सिलदर समेत नव परगना के गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंत मे समाजसेवी व भामाशाह अजयराज रायगर ने सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ