SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

बापू भारत के नहीं पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत है" - हेमलता शर्मा

कालन्द्री , सिरोही 02 अक्टूबर | 

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 175वें जन्म जयन्ती वर्ष व स्वतंत्र भारत की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर महात्मा गाँधी का जन्मदिन कालन्द्री वासियों द्वारा बस स्टैंड पर स्थित रामदेव यात्री प्रतीक्षालय में मनाया गया। 


इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता पूर्व सरपंच कालन्द्री हेमलता शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी किसी राजनैतिक दल विशेष या किसी देश विशेष के व्यक्ति नहीं है बल्कि आप पूरा विश्व उन्हें मानता है। यही कारण है कि संयुक्तराष्ट्र संघ ने बापू के जन्मदिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है। बापू की मूर्तियाँ केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियां के अन्य मुल्कों ने बापू के दर्शन को स्वीकार किया है।


इस अवसर पर हाजी नैनू खान, सोनिया ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष रामलाल लोहार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पूरण कंवर, ओटो टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष गोविन्द लखारा ने सभा को सम्बोधित करते हुए गाँधीजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

पूरण कंवर द्वारा रामधुन व महिलाओं द्वारा बापू के प्रिय भजन का गायन किया गया।


इस अवसर पर वार्डपंच कन्हैयालाल मेघवाल, चुनाराम कुम्हार, गजेन्द्र सिंह, भगाराम, अभयसिंह, सवाराम, अर्जुन सिंह, गेराराम, बाबूसिंह, डूँगाराम, मंजू कंवर, सरोज वैष्णव, दरिया कंवर, भूराराम, मंछाराम लखारा, गोपाल मेघवाल, कलावन्त समाज की बहिनों सहित कई गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति दी।सरतरा ग्राम पंचायत मे सरपंच पेपी देवी ग्राम विकास अधिकारी नाथुलाल मीणा पीईईओ वागाराम देवासी समाजसेवी गीरीश देवासी रोजगार सहायक बाबुलाल काबावत थानाराम हिरागर आदी ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर जन्मोत्सव मनाया


Sirohi News Channel के लिए कालन्द्री से Suresh Jugnu 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ