SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

बरलूट में प्रशासन गाँवो के संग शिविर सम्पन्न , विधायक लोढा ने कहा शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र हो रहा निस्तारण

शिविर में ग्रामीणों की समस्याओ का शीघ्र हो रहा है निस्तारण- विधायक लोढा

प्रदेश की 11,341 ग्राम पंचायतो पर आयोजित हो रहे है शिविर

लोढा ने समस्यायें सुनकर मौके पर किया निस्तारण

सिरोही, 18 सितम्बर। राजस्थान सरकार का महत्वाकांक्षी प्रशासन गांवों के संग अभियान का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। सिरोही तहसील के बरलूट ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान में विधायक संयम लोढा ने पहुंचकर ग्रामीणों को पट्टो के वितरण के साथ समस्याओं का समाधान किया। विधायक संयम लोढा ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि इस अभियान के तहत प्रदेश की 352 पंचायत समितियों में कुल 11,341 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित हो रहे है। अभियान के दौरान राजस्व विभाग के अतिरिक्त अन्य 21 विभागों द्वारा आमजन से जुडे विभिन्न कार्य संपादित किए कर ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

विधायक संयम लोढा ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। विधायक संयम लोढा ने ग्रामीणों से कहां कि सरकार आपके द्वार तक आयी है और आपको इसका पूरा लाभ लेना चाहिए। मै तो हमेशा आपके हर कार्य के लिए खडा रहूंगा लेकिन आप लोगो को भी जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहां कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कामधेनु डेयरी योजना, सम्पत्ति कार्ड योजना, उपज रहन ऋण योजना, इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना, सुपोषित मां अभियान, मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, नि:शुल्क दवा योजना सहित अनेको योजनाये निकाली है जिसका आप सभी को लाभ लेना चाहिए। 

अभियान में सीमाज्ञान और पत्थरगढ़ी, विद्युत सप्लाईए खराब मीटर, हैण्ड पम्प मरम्मत एवं पाइप लाईन लीकेज ठीक करनाए जन आधार में नाम जुड़वाने और हटाना, शौचालय निर्माण हेतु आवेदन प्राप्त करना और पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों को पहचान पत्र जारी करने सहित आमजन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कार्य संपादित किए गये। साथ ही शिविर स्थल पर रोगियों की स्वास्थ्य जांच हेतु चिकित्साकर्मी भी मौजूद है।


इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य नारायण सिंह, जिला परिषद सदस्य दिलीप सिंह, उपखंड अधिकारी रमेश बेहडिया, विकास अधिकारी रिंकु इंकिया, तहसीलदार नीरजा कुमारी, सरपंच बरलूट भरत माली, उप सरपंच रतनाराम चौधरी, मनोरा सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण पुरोहित, मंडवारिया सरपंच प्रताप मेघवाल, पाडीव सरपंच देसाराम मेघवाल सहित ग्रामीण व विभागों के कार्मिक मौजूद रहे।


शिविर में बांटे 40 पट्टे -

बरलूट ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में विधायक संयम लोढा ने पहुंचकर 40 पट्टो का वितरण किया। 15 व्यक्तियों को जॉब कार्ड दिये गये। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत 30 आवेदन स्वीकृत किये गये। एसबीएम सीसी के 9 आवेदन, सीमांज्ञान के 4, अतिक्रमण को लेकर 80 नोटिस जारी किये गये। 240 नामांतरण स्वीकृत किये गये। सम्मान निधि योजना के तहत 164 आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड तीन आवेदन, नये विद्युत कनेक्शन 4, नये मीटर 4 लगाए गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ