SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

सिरोही जिलामुख्यालय को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए रेलमंत्री वैष्णव को पूर्व मंत्री देवासी ने सौंपा ज्ञापन

सिरोही जिलामुख्यालय को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए रेलमंत्री वैष्णव को पूर्व मंत्री देवासी ने सौंपा ज्ञापन

सिरोही,3 अक्टूबर। सिरोही के पूर्व विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने रविवार को पाली जिले के दौरे पर पहुँचे केंद्रीय रेल, संचार सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर सिरोही जिले को जालोर व उदयपुर से रेलमार्ग से जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया ।


पूर्व मंत्री देवासी ने ज्ञापन में बताया कि सिरोही जिला मुख्यालय को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटासिंह व सिरोही जालोर सांसद देवजी एम पटेल व पूर्व जनप्रतिनिधियों ने कई बार रेलवे लाइन के लिए सर्वे से संबंधित बात कर चुके हैं। 

वर्ष 2015-16 में सर्वे के लिए बजट भी पारित किया गया, लेकिन सर्वे का नतीजा पता नहीं चला , वही ये सर्वे जालौर के बागरा रेलवे स्टेशन से सिरोही होते हुए पिंडवाड़ा और पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन से उदयपुर तक नई रेल लाइन बिछाकर इन चारों शहरों को जोड़ने के लिए बताया गया है।, देवासी ने बताया कि जम्मू कश्मीर के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में रेल लाइन बिछा सकती है तो जालौर सिरोही, पिंडवाड़ा, उदयपुर के बीच क्यों नहीं बिछा सकती,जालोर व सिरोही जिला धार्मिक , औद्योगिक , पर्यटक क्षेत्र होने से इन क्षेत्रों में रेल लाइन की अतिशीघ्र आवश्यकता है अतः जिला सिरोही को जालौर उदयपुर से रेल मार्ग से जोड़ कर अनुग्रहित करावे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ