SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

गोयली में प्रशासन गाँवो के संग शिविर में विधायक लोढा ने 10 पट्टो का किया वितरण

ग्राम पंचायत गोयली में प्रशासन गांवों के संग शिविर में सिरोही विधायक संयम लोढा ने शिरकत की

इस अवसर पर विधायक संयम लोढा ने 10 पट्टो व श्रमिक कार्ड वितरित किये


सिरोही, 4 अक्टूबर। विधायक संयम लोढा ने उपस्थित ग्रामीणों से कहां कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार गरीबों की सरकार है। यह राज्य की अशोक गहलोत सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। आमजन से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। इस अभियान के लिए जटिलताओं को दूर करते हुए विभिन्न नियमों का सरलीकरण किया गया है जिससे वर्षों से लंबित कार्यों के पूर्ण होने में सुगमता होगी। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी रमेश बेहडिया, विकास अधिकारी रानु इंकिया, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विवेक जोशी, सरपंच होजी देवी, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, पूर्व सरपंच मीरा देवी, राजेंद्र माली, शांतिलाल मालीए, प्रकाश मेघवाल, भुवनेश माली, गेनाराम मेघवाल, भोमाराम हीरागर, विनोद हीरागर, गोपाल छिपा, महिपाल सिंह आदि कार्यकर्ता सहित कनिष्ठ अभियंता विधुत विभाग, स्वास्थ्य विभाग एएनएमए,  पंचायतीराज विभाग, आयुर्वेदिक विभाग आदि मौजूद रहे।


22 विभाग सम्मिलित होकर ये कार्य करेंगे सम्पादित- विधायक लोढा ने कहां कि यह अभियान प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर सतत मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण किया जा रहा है। प्रशासन गांवो के संग अभियान में 22 विभागों को सम्मिलित किया गया है जिसमें आमजन से जुडे कार्य सम्पादित किये जायेंगे। अभियान के तहत पूर्व आवंटित बाडो के रहवासीय उपयोग प्रकरणों में आवसीय आवंटन, पुराने कदौमी रास्तो का अंकन, आबादी विस्तार हेतु भूमि आवंटन, गैर खातेदारी से खातेदारी का अधिकार, राजस्व अभिलेख की नि:शुल्क नकले, अशुद्वियां सुधार, नरेगा योजना में नवीन जॉब कार्ड, चिरंजीवी योजना में पंजीकरण से वंचित लाभार्थियों को योजना से जोडना, 30 वर्ष से अधिक सभी लोगो के स्वास्थ्य जांच, हैडपंप मरम्मत, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, 2.5 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड, आंगनबाडी, सहायिका व आशा सहयोगनी के रिक्त पदों का चयन सहित अन्य कार्य सम्मादित किये जायेंगे।


Admin - Liyakat Mansuri 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ