SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

मुख्यमंत्री गहलोत का लक्ष्य शिविरों में 10 लाख परिवारों को मिले पट्टा - विधायक लोढा

मुख्यमंत्री गहलोत का लक्ष्य 10 लाख परिवारों को मिले पट्टा - विधायक लोढा 

ग्राम पंचायत उड़ में प्रशासन गाँवो के संग शिविर का हुआ आयोजन 

विधायक संयमलोढा के हाथों से पट्टो का हुआ वितरण

Sirohi News Channel - Liyakat Mansuri 


सिरोही 6 अक्टूबर | सिरोही जिले में प्रशासन गाँवो के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान जारी है .... सिरोही तहसील की उड़ ग्राम पंचायत में आज 6 अक्टूबर को प्रशासन गाँवो के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किया जा रहा है .... इस शिविर में स्थानीय विधायक संयम लोढा के हाथों से ग्रामवासियों को पट्टो का वितरण किया गया , साथ ही शिविर में एसडीएम रमेश चंद्र , तहसीलदार नीरजा कुमारी , विकास अधिकारी रानू इन्किया , बीसीएमओ डॉ विवेक जोशी , अतिरिक्त विकास अधिकारी पुखराज पुरोहित , कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित , पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर चारण सहित अलग अलग विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे .... वही इस शिविर में विधायक संयम लोढा के हाथों से ग्राम सेवा सहकारी मिनी बैंक के केसीसी लॉन के तहत दलपत सिंह को 53,500 रुपये की राशि व रण सिंह को 67000 की राशि भी सुपुर्द की गई


.... इन शिविरों में एक ही छत के नीचे ग्राम वासियों के कई विभागों से जुड़े कार्य किये जा रहे है ... जिसमे पंचायती राज विभाग , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग , सहकारिता , राजस्व विभाग , श्रम विभाग , स्वास्थ्य विभाग , बिजली विभाग , जलदाय विभाग , सार्वजनिक निर्माण विभाग , महिला एवं बालविकास विभाग , पशुपालन विभाग , कृषि विभाग , आयुर्वेदिक विभाग सहित अन्य विभागों के कार्य किये जा रहे है ... शिविर में कुल 215 पट्टो के आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 72 पट्टो का वितरण किया गया। शिविर मे एसबीएम योजना के कुल 22 आवेदन तथा पीएमएवाए की स्वीकृति जारी करवाने हेतु 8 आवेदन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 3 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में शौचालयहीन परिवारों के 50 आवेदन आये , वही ही इन शिविरों में ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है और अपने अपने समस्या के समाधान हेतु कार्य करवाने के आवेदन प्रस्तुत किये जा रहे है ।

ग्राम पंचायत उड़ में प्रशासन गाँवो के संग शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक लोढा ने कहा कि जब जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आये है इन शिविरों का आयोजन बड़े ही उत्साह से किया गया है पिछली बार 5 लाख परिवारों को पट्टो का वितरण किया गया था लेकिन इस बार मुख्यमंत्री गहलोत ने 10 लाख परिवारों तक पट्टो के पहुचाने का लक्ष्य रखा है जिसमे प्रशासन व विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा ग्राम पंचायतों में इन शिविरों का आयोजन करवाकर पट्टो का वितरण किया जा रहा है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ