SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

रावणा राजपूत समाज के सिरोही तहसील अध्यक्ष का हुआ चुनाव , खीम सिंह बरलूट बने तहसील अध्यक्ष

जावाल,सिरोही 3 अक्टूबर | @Liyakat Mansuri

सिरोही रावणा राजपूत समाज के सिरोही तहसील अध्यक्ष का हुआ चुनाव 

खीम सिंह बरलूट निर्विरोध बने रावणा राजपूत समाज सिरोही तहसील अध्यक्ष 


सिरोही रावणा राजपूत समाज के सिरोही तहसील अध्य्क्ष पद के लिए चुनाव समाज जिलाध्यक्ष सूबेदार करण सिह के अध्यक्षता सम्पन्न हुए ... तहसील अध्यक्ष के चुनाव की बैठक जावाल स्तिथ रामदेवजी मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई , वही इस चुनाव में समाज के सभी गणमान्यों ने पहुँचकर जाजम की शोभा बढ़ाई , इसमें जिलां वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीमसिंह , चुनाव अधिकारी नारायण सिंह भेव व परबत सिह वेरावीरपुर की मौजूदगी बैठक आयोजित हुई । इस चुनाव के दौरान रावणा राजपूत समाज महिला जिला अध्यक्ष पूरण कुँवर व गुमान सिह ने नामांकन प्रकिया में सर्व समिति से खीम सिह बरलूट के निर्विरोध चुनाव जीतने पर तहसील अध्यक्ष की बागडोर सौपी गई 


पूर्व युवा अध्यक्ष जसवंत सिंह ने महेंद्र सिंह परमार जावाल को महामंत्री पद की शपथ दिलावाई .... वही नटवर सिंह उर्फ नोटीबन्ना जिलां प्रचार मंत्री ने कहा कि समाज मे पीड़ित ,विधवा,वर्द्धवस्था,जातिसूचक राज्य दस्तावेद में नाम शुद्धिकरण करने की प्रशासन गावो, शहरो के संग व अन्य सरकारी लाभ के पूर्ण सहयोग करे, वही नव नियुक्त तहसील अध्यक्ष खीम सिंह ने कहा की समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति को न्याय दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी और तहसील महामंत्री महेंद्र सिंह परमार जावाल ने प्रत्येक गाव में इकाई कमेटी बनाकर समाज को जोड़ने व  टीम गठित करने की बात कही 


इस अवसर पर गुलाबसिंह राठौड़ पालड़ी,जिलां उपाध्यक्ष, शैल सिह परिहार,भवर सिह परमार शंकरसिह,उम्मेदसिह, महेंद्र सिंह राठौड़ मेरमण्डवाड़ा,चन्दन सिह सिसोदिया,शिशुपाल सिह,उमेदसिह गहलोत, भवरसिंह , रणजीत सिंह बरलूट, जितेंद्र सिंह पाडीव, जगदीशसिह भाटी , प्रकाश सिह, नारायन सिह परमार , कर्ण सिह, खेत सिह,शिवसिंह देवड़ा,मोहबतसिंह देवड़ा,देवी सिह,दलपत सिह, जावाल माधोसिंह,रमेश सिह , डूंगर सिह , परबत सिह सिसोदिया वेरा वीरपुर,नरपत सिह बारड,यशपालसिंह, भरत सिह,विजय सिह सिसोदिया,विक्रम सिंह चौहान,अभय सिंह चौहान,जितेंद्र सिंह सिसोदिया,ईश्वर सिह परमार,विक्रम सिंह,महेंद्र सिंह गहलोत,बलवंत सिंह सनपुर,बलवंत सिंह मनोरा,कर्ण सिंह विरवाड़ा,रुद्रपाल सिंह,ईश्वर सिह जामोतरा, वसन्त सिह वाडा,जगमाल सिह अजारी,रमेश सिह ऊंदरा सहित अन्य मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ