SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

विधायक संयमलोढा ने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण माफी योजना के तहत 16 व्यक्तियों को बांटे ऋणी माफ प्रमाण पत्र

विधायक संयम लोढा ने 16 व्यक्तियों को बांटे ऋणी माफ प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण आम माफी योजना के तहत बांटे प्रमाण पत्र

Sirohi News Channel Admin - Liyakat Mansuri 


सिरोही, 4 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण आम माफी एमनेस्टी योजना 2021 के अंतर्गत जिले के 16 पात्र ऋणियों को विधायक संयम लोढा ने ऋणी माफ प्रमाण पत्र वितरित किये।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंगलाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण आम माफी एमनेस्टी योजना 2021 के अंतर्गत जिले के कुल 46 पात्र ऋणियों में से प्रथम चरण के अंतर्गत 23 आवेदन प्राप्त हुए जिसका जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा 5 लाख 95 हजार 829 रूपये एमनेस्टी योजना के अंतर्गत ऋण माफ हुए।  


विधायक संयम लोढा ने उपस्थित 16 पात्र व्यक्तियो को अदेय प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर विधायक संयम लोढा ने कहां कि राज्य सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक कल्याण की विभिन्न योजनाओं का लाभ वांछित लोगो तक पहुंचाना चाहिए। हमे प्रयास कर प्रथम पंक्ति से अंत तक खडे व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिल दिलाना है। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अल्पसंख्यको के लिए अनेको योजनायें चलाकर उन्हें स्वालंबी बनाने की ओर सराहनीय कदम उठाया है।


विधायक लोढा ने कहा कि इस योजना का दूसरा चरण 31 जनवरी 2022 तक चलेगा जिसमें 30 प्रतिशत जमा करवाने के बाद शेष 70 प्रतिशत राशि माफ की जाएगी। तीसरा चरण 31 मार्च 2022 तक चलेगा जिसमें 40 प्रतिशत राशि जमा करवाने के बाद शेष 60 प्रतिशत राशि माफ की जाएगी। योजना में मूलधन के साथ ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज की भी पूर्ण माफी होगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी इनामुल हक, , जावेद, रऊफ अहमद, इनायत भाई, मुन्नी बानू, साबरा बानो, अल्लाह बक्श उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ