SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

सिरोही के खंडेलवाल समाज छात्रावास में रीट की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के व्यवस्था की गई

सिरोही। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट के अभ्यर्थियों की आवास,शयन आदि की व्यवस्था खण्डेलवाल समाज छात्रावास परिसर में भी की गई, जहां सर्वाधिक 215 अभ्यर्थी के अलावा उनके साथ आएं करीब 100 परिजनों को भी संस्था की ओर से सुविधा प्रदान की गई।

रीट परीक्षा के लिए राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से सिरोही मुख्यालय पहुँचे अभ्यर्थियों को सुविधा- सहयोग देने मे प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी आगे बढ़कर उदारता से सहयोग व सहकार मे योगदान दिया। खंडेलवाल छात्रावास परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता व मगरा परगनाध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, हस्तीमल खूंटेटा,रमेश कुमार, मफतलाल आदि ने प्रशाशनिक समन्वय से आवास- प्रवास,भोजन वितरण और पंजीयन आदि कार्यो एवं व्यवस्थाओं मे सक्रिय सहयोग किया। 

उल्लेखनीय है कि खंडेलवाल छात्रावास बस स्टैंड व परीक्षा केंद्रों के सबसे नजदीक का स्थान होंगे कारण देर रात तक अभ्यर्थियों की आने का सिलसिला चलता रहा। इनमें सर्वाधिक उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद के अलावा अन्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, दिल्ली आदि के भी अभ्यर्थी यहां पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ