SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

सिरोही जिले में बीएसफ की साइकिल रैली का हुआ प्रवेश , मंडार व रेवदर में सेना के जवानों का हुआ भव्य स्वागत

आजादी के अमृत महोत्सव पर 1193 किलोमीटर का सफर तय कर  दिल्ली के राजघाट पहुँचेगी बीएसएफ की साइकिल रैली , गुजरात के दांडी से रवाना हुई साइकिल रैली पहुँची सिरोही जिले में , रेवदर व मंडार पहुँचने पर क्षेत्रवासियों ने किया रैली का किया भव्य स्वागत 


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों की साइक्लोथन साइकिल रैली सिरोही के मंडार पहुँची .... रैली के मंडार चैक पोस्ट पहुँचने पर सरपंच परबत सिंह देवड़ा व रेवदर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र सिंह देवड़ा के मौजूदगी में स्थानीय क्षेत्रवासियों ने ढोल धमाकों व फूल मालाओं से व देश भक्ति नारो से साइकिल यात्रा करने वाले बीएसएफ के जवानों का भव्य स्वागत किया ... 

असिस्टेंट कमान्डेंट मोहित भदौरिया ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 13 सितंबर को गुजरात के दांडी से साइकिल पर रवाना हुए ये सभी जवाब 1193 किलोमीटर की यात्रा करीब 20 दिनो में तय करके 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर दिल्ली के राजघाट पर पहुंचगे वही मंडार  आरटीओ चेकपोस्ट से कस्बे में साइकिल रैली के पहुँचने पर सांवरिया मंदिर सहित कस्बे के तीन रास्ते पर मोंटू सोनी के नेतृत्व में युवा की ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ..... इस साइकिल रैली का पुलिस थाना मंडार परिसर में थाना अधिकारी अशोकसिंह और पुलिस टीम ने पुष्प वर्षा कर स्वागत कर भारतीय बीएसएफ जवानों के भोजन की व्यवस्था की गई


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ