SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान केन्द्र स्थापितः 28 सितंबर को होगा मतदान, इसी दिन होगी मतगणना

 सिरोही, 27 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि पंचायत उप चुनाव अन्तर्गत जिले में पंचायत समिति पिंडवाडा के ग्राम पंचायत वासा के वार्ड सं. 04 व ग्राम पंचायत मोरस के वार्ड सं.06, पंचायत समिति सिरोही के ग्राम पंचायत बाल्दा के वार्ड सं. 01 व 5, ग्राम पंचायत कालन्द्री के वार्ड सं. 04 एवं पंचायत समिति रेवदर के ग्राम पंचायत गुलाबगंज के वार्ड सं. 13 व ग्राम पंचायत धवली के वार्ड सं. 06 वार्ड पंच के रिक्त पदों पर उप चुनाव सम्पन्न कराने जाने है। 

उन्होंने बताया कि पंचायत उप चुनाव अन्तर्गत  पंचायत समिति पिंडवाडा की ग्राम पंचायत वासा वार्ड पंच 04 के लिए ग्राम पंचायत सभा भवन वासा व मोरस के वार्ड सं. 06 के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मोरसा को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार सिरोही की ग्राम पंचायत बाल्दा के वार्ड पंच सं. 01 व 5 के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बाल्दा आर तथा ग्राम पंचायत कालन्द्री के वार्डपंच सं. 04 के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कालन्द्री तथा पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत गुलाबगंज के वार्ड पंच सं. 13 के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गुलाबगंत एवं ग्राम पंचायत धवली के वार्डपंच सं.06 के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र धवली को मतदान केन्द्र स्थापित किया है।

28 सितंबर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ