SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

राजकीय उ मा वि बरलूट में किशोरी मेला हुआ सम्पन्न , विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिरोही 24 सितंबर 2021 | 

सिरोही के बरलूट गाँव स्तिथ राजकीय उच्च माध्यमिक विधायल में किशोरी मेले का आयोजन संस्था प्रधान जगदीश सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

संस्था प्रधान राठौड़ ने कहा कि हमे बालिकाओं ,महिलाओं के अधिकार के प्रति संवेदनशील होना होगा।उन्हें समानता के शिक्षा, व्यवसाय  , राजनीति,व में  प्रर्याप्त प्रतिनिधित्व मिले।जिससे समाज व देश का हर क्षेत्र में विकास संभव होगा।सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।शतप्रतिशत बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करना होगा। पायल ,व लक्ष्मी ने महिलाओं के अधिकार पर भाषण दिया।

इस किशोरी मेले में  सूंघना, स्पर्श करना, चकना के माध्यम से पहचान करना।राजधानी व राज्य मिलाओ, इंद्र धनुष के रंगों को क्रम से जमाना की स्टॉल लगाई गई।, पर्यावरण प्रदूषण पर मॉड्यूल ,फेंसी,नृत्य, भाषण, ड्रेस,मुयूजिकल चेयर  जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।विजेताओं को पुरुस्कार प्रादन किया जाएगा।प्रतियोगिता में उमा,पायल,लक्ष्मी, प्रिया, नूरजहां, रुपाली ने भाग लिया। 

मेले में  कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं ने भाग लिया।मेले की तैयारी सुलतान सिंह, सुशीला चौहान, विनोद कुमारी  भीमाराम ,निमाराम ने करवाई। कार्यक्रम में उमाराम  देवाराम ,लालाराम मंछाराम मड़िया, महेंद्र सिंह ,मोहन सिंह, गणेशराम  देवेंद्र कुमार  आदि  शिक्षक उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ