SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

जालौर को सिरोही फोरलेन सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग , विधायक लोढा ने परिवहन मंत्री गडकरी से की मुलाकात

जालौर को सिरोही फोरलेन सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग , विधायक लोढा ने परिवहन मंत्री गडकरी से की मुलाकात 

सिरोही | जयपुर | 13 सितंबर 


सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने आज सोमवार को राजस्थान विधानसभा में संसदीय प्रणाली एवं जन अपेक्षाएं विषयक पर आयोजित सेमिनार में भाग लेने आय केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें सिरोही शिवगंज मार्ग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जालौर सिरोही से मात्र 70 किलोमीटर दूरी पर है परंतु फोरमैन नहीं होने के कारण आमजन को जालोर पहुँचने में दो से ढाई घन्टे का समय लगता है। सिरोही से जालौर एक मार्गीय होने के कारण राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

लोढ़ा ने उन्हें बताया कि जालौर ग्रेनाइट उद्योग के लिए प्रख्यात है। जालौर से ग्रेनाइट देश ही नहीं विदेश तक निर्यात होता है ऐसे में यदि जालौर को सिरोही फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ दिया जाता है तो ग्रेनाइट उद्योग को बढ़ावा मिलेगा साथ ही प्रवासी राजस्थानीयों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। अब तक सिरोही से जालौर मार्ग ठीक नहीं होने के कारण वाहनों की आवाजाही कम होती है। 

विधायक लोढ़ा ने बताया कि भारत सरकार की योजना है कि अतिपिछडे जिलों में सड़कों का विस्तार तेजी से किया जाए इसलिय जनता वर्षो से इस सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने एवं इसे पिंडवाड़ा से ब्यावर मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग कर रही हैं।


विधायक लोढा ने सिरोही जालौर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।

मंत्री ने विधायक लोढा को आश्वासन दिया कि वे इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए आमजन को राहत प्रदान करने का प्रयास करेंगे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ