SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

जावाल नगरपालिका की बैठक विधायक लोढा व पालिकाध्यक्ष कनाराम की मौजूदगी में हुई आयोजित , विकास के कई प्रस्तावों पर चर्चा

जावाल मे नवनियुक्त पालिकाध्यक्ष बनने के बाद पहली बैठक का हुआ आयोजन 


बैठक में विधायक संयम लोढा , पालिकाध्यक्ष कनाराम भील , तहसीलदार नीरजा कुमारी सहित पार्षद रहे मौजूद  

पालिका क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा , बैठक में कई प्रस्ताव भी पारित

विधायक लोढा ने जावाल में नवीन उद्यान बनाने के लिए अलग अलग जगह का किया निरीक्षण 

जावाल. नगरपालिका जावाल में सिरोही विधायक संयम लोढ़ा के मुख्य अतिथि एंव पालिका अध्यक्ष कनाराम भील की अध्यक्षता में नगर पालिका की बैठक आयोजित की गई । जिसमें पार्षदों ने  नगर से जुड़ी कई समस्या व कई मुद्दे उठाये साथ ही कई प्रस्ताव भी लिए गए । बैठक में विभिन्न वार्डो मे आश्यकता अनुसार सड़क-नाली निर्माण कार्य, नए बिजली पोल लगाने, गली-मोहल्ले के नामकरण एंव पार्षद बोर्ड लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, सफाई ठेकेदारी अवधि बढ़ाने, दुकानों पर किराया तय करने, पुरानी पंचायत गिराकर नए रेन बचेरे का निर्माण कार्य करने, पालिका में फायर ब्रिगेङ वाहन-एम्बुलेंस सेवा शुरू करने, नए पालिका कार्यालय एंव पुलिस थाना भूमि आंवटन करने, नगर पालिका का मास्टर प्लान तैयार करने, नए संविदा कर्मियों को लगाने सहित कई प्रस्ताव लिया गया।  

इस दौरान पार्षदों ने जावाल में बीना NOC के खड़े हुए भूखड़ो का पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुद्दा उठाया गया। जिस पर विधायक संयम लोढ़ा ने कहां है कि यदि गौचर भूमि पर कोई निर्मांण कार्य हुआ है कार्रवाई की जाए और अगर ग्राम पंचायत द्वारा गौचर भूमि पर NOC दी है तो निरस्त की जाने के निर्देश दिए।  वही, इस दौरान एक बाल उद्यान ग्राउण्ड बनाने का भी प्रस्ताव लिया जिसका विधायक लोढा , पालिकाध्यक्ष कनाराम भील , तहसीलदार निरज़ा कुंमारी, ईईओं सुरेश जीनगर, एंव कई पाषदों ने निरक्षण किया ।

इस बैठक में पार्षद प्रकाश मेघवाल ने क्षेत्र में 8 से 10 दिन तक पानी नही आने व पानी देने का कोई टाइम टेबल नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्या बताई ।

वही पार्षद पृथ्वीराज सेन ने वार्ड में पानी की क्षमता वाले हैंडप्प की जगह बोर कर पानी की टंकी लगवाना , हरिजनों के घर से शमशान घाट तक नया रोड बनवाने , वार्ड की नालियां और रोड़ के नवीनीकरण , सीसीटीवी कैमरे लगवाने , पुरानी पंचायत को तोड़ कर इंद्रा रसोई या रेन बसेरा बनाने की मांग की ।

वही पार्षद उत्तम घांची ने मुख्य बस स्टैंड सहित अलग अलग जगहों पर अस्थाई लोरिया व केंटीन को स्थायी करने की मांग करते हुए कहा सभी दुकानदारों को उचित जगह आवंटित की जाए जिससे अवस्थाओं को सुधारा जाए साथ ही उन जगह पर संचालित केंटीन,लोरी वालो से अतिक्रमण करने वाले लोग किराया वसूल करते है उसको बन्द करके किराया नगरपालिका वसूल करे , इसके साथ इन्होंने सड़क के दोनों ओर फुटपाथ करवाने का भी निवेदन किया 
वही अन्य पार्षदों ने भी क्षेत्र में झूलते बिजली के तार , पुलिया की साफ सफाई सहित अन्य नगर की समस्याओं से अवगत करवाया ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ