SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

पिंडवाड़ा : लोक कलाकरो ने नुक्कड नाटक के माध्यम से जल संरक्षण का दिया संदेश

लोक कलाकरो ने नुक्कड नाटक के माध्यम से जल संरक्षण का दिया संदेश

पिंडवाड़ा 3 जनवरी 22 | रिपोर्टर - रणजीत सिंह बालिया

 

पिंडवाड़ा पंचायत समिति परिसर में पंचायतीराज विभाग एवं जल ग्रहण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजीव गांधी जल संचय योजना के अन्तर्गत लोक कलाकारों ने नुक्कड नाटक के मार्फत जनप्रतिनिधियों को जल संरक्षण का संदेश दिया। लोक कलाकारों ने नृक्कड नाटक के मार्फत जनप्रतिनिधियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करनें, विभिन्न वित्तीय संसाधनों का कन्वर्जेन्स कर परम्परागत पेयजल, जल स्त्रोतों को पुनः जीवत करने, नये स्त्रोतों को निर्माण करने एवं संरक्षण करनें, जल संग्रहण संरचनाओं की गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन, संघन वृक्षारोपण करनें, गांवो में पेयजल की कमी को दुर करने हेतु पीने का पानी गांव के नजदीक उपलब्ध करवाने, भू-जल स्तर वृद्वि करने, वर्षा जल का संरक्षण कर सिंचित व कृषि क्षेत्र में बढावा देने सहित अन्य नाटक व गायन के मार्फत जानकारीयां दी। 


वही अतिरिक्त विकास अधिकारी हीरालाल मेघवाल ने बताया कि चयनित ग्राम पंचायतों में सात दिनों तक नुक्कड नाटक के मार्फत जल संरक्षण व उपयोग को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए पंचायतीराज व जल ग्रहण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नुक्कड नाटक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर कन्हैयालाल मीणा सरपंच सिवेरा, महेन्द्र कुमार मेघवाल सरपंच उन्दरा, उपसरपंच नरपत सिंह राणावत, अतरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, पंचायत प्रसार अधिकारी अर्जून सिंह राव, ग्राम विकास अधिकारी नैनाराम लोहार, जोर सिंह काबा, बलवन्त सिंह देवडा, महेन्द्र सिंह परिहार, जितेन्द्र सिंह लौटाणा, कनिष्ठ लिपिक अशोक कलबी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थें।




Sirohi News Channel | Admin - Liyakat Mansuri 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ