SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

जावाल नगरपालिका क्षेत्र में 4 करोड़ की लागत से बनने वाली 19 सड़को का विधायक लोढा ने किया शिलान्यास

जावाल नगरपालिका क्षेत्र में 19 सड़कों का विधायक लोढ़ा ने किया शिलान्यास

4 करोड़ की लागत से नगरपालिका क्षेत्र में बनेगी नवीन सड़के 

पूर्व पीसीसी सदस्य सुथार ने ईओ जीनगर पर जताई नाराजगी 

सिरोही के जावाल नगरपालिका क्षेत्र में करीब 4 करोड़ की लागत से बनने वाली 19 नवीन सड़को का शिलान्यास कार्यक्रम विधायक संयम लोढा व पालिका के नवनियुक्त अध्यक्ष कनाराम भील के हाथों से किया गया ।
जावाल नगरपालिका के नवीन गठन के बाद नगरपालिका क्षेत्र में विकास को लेकर नगर में नवीन 19 सड़के स्वीकृत हुई थी जो करीब 4 करोड़ की लागत से बनेगी , जिसका शिलान्यास कार्यक्रम जावाल नगरपालिका परिसर में मुख्यातिथि स्थानीय विधायक संयम लोढा की मौजूदगी में आयोजित किया गया , जिसमे नवनियुक्त पालिकाध्यक्ष कनाराम भील , ईओ सुरेश कुमार जीनगर , पालिका उपाध्यक्ष नारायण लाल माली सहित पालिका के सभी पार्षद , कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे , विधायक संयम लोढा ने विधिवत सभी सड़को के शिलालेख का शिलान्यास किया ।

विधायक लोढा ने मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जावाल क्षेत्र में विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे , जावाल पंचायत को नगरपालिका में गठित किया , पीएचसी को सीएचसी में कर्मोनत किया , वही जावाल में रीको क्षेत्र जॉन बनने से व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा ,  विधायक लोढा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2021-22 के बजट में जावाल नगरपालिका क्षेत्र में सड़को के नवीनीकरण एवं नई सड़को के लिए 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किये थे जिस पर आज नवीन सड़को का शिलान्यास किया गया । 

कार्यक्रम समाप्ति पर पूर्व पीसीसी सदस्य हिम्मतमल सुथार ने जावाल में नगरपालिका बनने के बाद भी नालियों की साफ सफाई नही होने सहित क्षेत्र के विभिन्न समस्याओ से जुड़े मुद्दे उठाते हुए नगरपालिका ईओ सुरेश जीनगर पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कई समय से बताई गई अलग अलग समस्याओ अभी तक समाधान नही हुआ है साथ ही अवैध अतिक्रमण पर भी कोई कार्यवाही नही की जा रही ।

इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जावाल नगरपालिका अध्यक्ष कनाराम भील , उपाध्यक्ष नारायण माली सहित पार्षद जिसमे केसाराम मेघवाल , फूली देवी घांची , सवाराम घांची , सुशीला कुंवर , पिंकी देवी टेलर , डूंगरसिंह , मंजू कंवर , अनु देवी मेघवाल , निरमा देवी माली , लीला कंवर , प्रकाश कुमार मेघवाल , धनाराम मेघवाल , टिंकू देवी मेघवाल , संतोष परमार , पृथ्वीराज सेन , उत्तम घांची , गीतादेवी मेघवाल सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ