SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

सिरोही शहर में फैली अव्यवस्था व अकर्मण्यता को लेकर भाजपा पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन

सिरोही शहर में फैली अव्यवस्था व अकर्मण्यता को लेकर भाजपा पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन 

नगर परिषद् सिरोही में निर्वाचित कांग्रेस बोर्ड को दो वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी शहर में फैली अव्यवस्थाएं व अकर्मण्यता को लेकर निम्नांकित समस्याओं का अविलम्ब समाधान करने हेतु भाजपा पार्षदो ने दिया ज्ञापन व चेतावनी

           नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा पार्षद 

सिरोही 4 जनवरी । प्रतिपक्ष नेता मगन मीणा ने बताया कि विपक्ष इतना कमजोर नहीं है विपक्ष को सडक पर उतरने हेतु मजबूर न किया जाये। नगर परिषद् बोर्ड को दो वर्ष से अधिक हो गया हैं लेकिन नगर परिषद् की एक भी उपलब्धि नही है। अगर भी आगे ये स्थिति रही तो हम पार्षदगण धरना प्रदर्शन एवं भारी आक्रोश करेंगे। 

भाजयुमो जिलाध्यक्ष व पार्षद गोपाल माली ने बताया कि शहर में चारो तरफ गन्दगी का ढेर पडा है उसका जिम्मेदार नगर परिषद् सिरोही हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत् गोयली रोड़ पर बनाये गये भवन का निर्माण कार्य समय पर व गुणवत्ता पूर्वक नहीं होने से अभी तक आवंटन नहीं हो पाया है। जिसकी जांच कर कार्य गुणवत्त पूर्वक पूर्ण करवाकर पात्र लोगो को आवंटित किया जावे। शहर में बिमार पशुओं व मृत पशुओं को समय पर उठाये जाने व उपचार हेतु अन्यत्र भेजे जाने की समुचित व्यवस्था की जावे व इस हेतु पूर्व बोर्ड प्रस्ताव अनुसार संसाधन वाहन क्रय किया जाकर उक्त कार्य का अविलम्ब समाधान करवाया जाये। 

   नगरपरिषद सभापति को ज्ञापन सौंपते भाजपा पार्षद 

पार्षद सुरेश सगरवंशी ने बताया कि शहर की बहुप्रतिक्षित राजीव नगर आवासीय योजना को उच्चतम न्यायालय के आदेश की पालना में लाॅटरी द्वारा आवेदको को आवंटन कर राजस्व बढाया जावे व इस बहु प्रतिक्षित आवासीय योजना पर विराम लगावे। साथ में ही सार्दुलपुरा आवासीय योजना को क्रियान्वित कर नियमानुसार आवंटन किया जावे। शहर में नगर परिषद् की मिलीभगत से बढते अवैध निर्माणों की जांच कर राजस्व वसूला जावे व आवश्यक नियमानुसार कार्यवाही की जावे तथा बढ़ते अतिक्रमण हटाकर भूमि नगर परिषद् अपने कब्जे में लेवे। इस हेतु अविलम्ब ठोस कार्य योजना बनाकर अमल में लाई जावे।

पार्षद गीता राजपूूरोहित ने बताया कि मेरे वार्ड में 12 महिने हो गये हैं परन्तु अभी तक एक भी कार्य नहीं हुआ हैं उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान हेतु सरकार द्वारा पूर्व में करवाये गये डोर टू डोर सर्वे की पालना में समाधान कर आमजन को राहत प्रदान की जावे व झुग्गी झोपडी रोड़ की पटरीयों पर अस्थायी निवासरत् गरीब लोगो को आवासीय भूखण्ड़ का आवंटन कर पट्टे जारी किये जावे। ताकि सरकार की भावना के अनुरूप अन्तिम व्यक्ति को छत मिल सके। 


   पार्षद प्रवीण राठौड ने बताया कि नगर परिषद् के अन्तर्गत नेहरू उद्यान, सुभाष गार्डन, बाल उद्यान व गांधी पार्क की व्यवस्था सुधारी जावे, पेड पौधो के संरक्षण हेतु पर्याप्त कर्मचारी लगाये जावे व गार्डनों में टूटे हुए झुले ठीक करवाकर सुचारू किये जावे जिससे शहर के बच्चे निराश नहीं हो व सभी गार्डन में पीने हेतू स्वच्छ जल व मूत्रालय का निर्माण करवाया जाये। सुभाष गार्डन में स्थापित सुभाषचन्द्र बोस की खण्डित प्रतिमा को बदलकर नवीन प्रतिमा स्थापित की जावे। साथ ही नगर परिषद् परिसर में महिला सुविधा का निर्माण करवाया जावे। 

पार्षद गोविन्द माली ने बताया कि नगर परिषद् सीमा में हस्तान्तरित जमीनों से अतिक्रमण हटाकर उक्त जमीनों को नगर परिषद् अपने कब्जे में लेवे व विवेकानन्द स्कूल जो नगर परिषद् को हस्तान्तरित की गई है पुराने भवन को हटाकर पार्किंग व सब्जी मण्डी स्थापित की जावे। 


इसी प्रकार अरूण ओझा, मणी बाई एवं वसन्ती देवी ने अपना आक्रोश प्रकट किया एवं उन्होने बताया कि शहर में अव्यवस्थित मांस मीट, अण्ड़ो व चिकन के हाथ ठेले मनमाफिक अनुसार मुख्य मार्गो पर खुल्ला व्यवसाय करने से आमजन को बहुत समस्या आती है इस हेतु व्यवस्थित ठोस योजना बनाकर शहर के किसी एक स्थान पर व्यवसाय हेतू पाबन्द करना चाहिए। नगर परिषद् कार्यालय में स्थायी कर्मचारियों के द्वारा ही फाईलों का सम्पादन होना चाहिए एवं संविदा कर्मी को जिस उद्देश्य हेतू लगाया गया है वो ही कार्य उनके द्वारा करवाया जावे एवं नियमों से परे सरकारी दस्तावेज फाईलो का संधारण उनके द्वारा नहीं करवाया जावे। नगर परिषद् कार्यालय परिसर में पुरूष व महिला पार्षदों हेतू एक कक्ष का निर्माण करवाया जावे जिसमें टीवी स्क्रीन व समाचार पत्र नगर परिषद् सरकार के विविध योजनाओं से संबंधित परिपत्र से सुविधायुक्त कक्ष का निर्माण किया जाना चाहिए। 


Sirohi News Channel | Admin - Liyakat Mansuri 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ