SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

सिरोही की बालिका उच्च माध्यमिक विद्यायल में हिंदी दिवस मनाया , कविता पाठ , निबंध , वाद विवाद प्रतियोगिता हुई आयोजित

सिरोही की बालिका उच्च माध्यमिक विद्यायल में हिंदी दिवस मनाया , कविता पाठ , निबंध , वाद विवाद प्रतियोगिता हुई आयोजित   

वैदिका शर्मा कविता पाठ ,कोमल कंवर निबन्ध तथा काजल बघेल वाद विवाद प्रतियोगिता में अव्वल रही 


सिरोही 14 सितंबर | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय सिरोही के तत्वावधान में हिंदी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री तथा व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि हिंदी दिवस पर कविता पाठ निबंध तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कविता पाठ प्रतियोगिता के प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार वेदिका शर्मा कक्षा दसवीं प्रथम , जीनल रावल दसवीं  द्वितीय , वैष्णवी गहलोत दसवीं  तृतीय स्थान पर रही । 


निबंध प्रतियोगिता प्रभारी वर्षा त्रिवेदी के अनुसार निबंध लेखन में कोमल कुंवर प्रथम जीनल देवड़ा द्वितीय तथा सुथार वैशाली तृतीय स्थान पर रही । वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रभारी श्रीमती कुसुम परमार के अनुसार प्रथम स्थान पर काजल बघेल दसवीं , द्वितीय स्थान पर चंचल सिंगारियां दसवीं तथा तृतीय स्थान पर भाविका माली कक्षा नवम रही । सभी विजेताओं का राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय सिरोही के तत्वावधान में दिनांक 15 सितंबर 2021 को 12:00 बजे समारोह पूर्वक बहुमान किया जाएगा । प्रतियोगिता संपन्न कराने में प्रदीपसिंह राठौर पुस्तकालय अध्यक्ष , भारतीय सुथार ,अनीता चौहान ,इंदिरा खत्री , जया दवे, महेंद्र कुमार प्रजापत , शेफाली सिंह गहलोत , किर्ती सोलंकी, दिनेश कुमार सुथार का सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ