SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

शिवगंज तहसील में तृतीय चरण का पंचायती राज चुनाव सम्पन्न , शिवगंज तहसील में 56.50 प्रतिशत हुआ मतदान

पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शिवगंज तहसील में हुआ सम्पन्न 

जिला परिषद के 3 सदस्य व शिवगंज पंचायत समिति के 15 सदस्यों के लिए तहसीलभर में 56.50 प्रतिशत हुआ मतदान 

जिला निर्वाचन अधिकारी , पुलिस अधीक्षक व पर्यवेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया दौरा ।

तीसरे चरण का मतदान करते हुए ग्रामीण 

सिरोही 1 सितम्बर 2021 । पंचायतराज चुनाव के तृतीय चरण में जिले के पंचायत समिति क्षेत्र शिवगंज में बुधवार शाम साढ़े पांच बजे तक 55.98 प्रतिशत मतदान हुआ

जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष के प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायती राज चुनाव के तृतीय चरण में सुबह 10 बजे 15.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार दोपहर 12 बजे 32.07 प्रतिशत रहा दोपहर 3 बजे 48.72 प्रतिशत ओर शाम 5.30 बजे 55.98 प्रतिशत सम्पूर्ण 56.50 प्रतिशत मतदान रहा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद व एसपी धर्मेन्द्र सिंह निरीक्षण करते हुए 

पंचायती राज चुनाव 2021 तृतीय चरण चरण के अंतर्गत जिला परिषद की 3 सीटों व पंचायत समिति 15 सदस्यों के लिए मतदान हुआ वही मतदान शुरू होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद व पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने मतदान केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया ।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद व पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह यादव ने पालडी एम., बागसीन, उथमण सहित अन्य मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था परखी और मतदान दल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ..... वही मतदान केन्द्र के बाहर एवं अन्दर मतदाताओं को कोरोना गाइडलाइंस की पालना के लिए समझाईश की ओर कोरोना गाइडलाइंस की पालना को लेकर दिशा निर्देश दिए 

इधर पचायती राज संस्थानों के निर्वाचन के अन्तर्गत पंचायत समिति शिवगंज क्षेत्र के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक प्रज्ञा केवलरमानी ने मतदान केन्द्र पालडी एम, बागसीन, भेव, अरठवाडा, पोसालिया, रूखाडा, छीबागांव, चुली, वेरा जेतपुरा, ध्रुबाणा, केसरपुरा, बडग़ांव व उथमण के विभिन्न बूथों का दौरा किया तथा चुनाव शांतिपूर्ण तथा कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना करवाने के लिए संबंधित मतदान अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ