SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

63वीं राज्य स्तरीय बाॅलीबाॅल छात्रा प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ उद्घाटन मैच में कोटा ने बाजी मारी

63वीं राज्य स्तरीय बाॅलीबाॅल छात्रा प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ
खेल जीवन में जरूरीः- गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी 

सिरोही, 13 सितम्बर। गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि खेल जीवन में जरूरी है, सरकार भी खेलों को बढावा देती है  जिससे व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है ।
         
वे आज 63वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी वाॅलीबाॅल 17 व 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता सत्र 2018-19 का शुभारम्भ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरूपगंज के आतिथ्य के रूप में बोल रहें थे। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और खेल जीवन में बहुत जरूरी है, सरकार भी खेलों को बढावा देती है और व्यक्ति हमेंश स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि  नेशनल स्तर पर खिलाडियों को सरकार तैयारी के लिए पैसा दे रही है। सरकारी नौकारियों में भी सरकार खिलाडियों को सीधी भर्ती कर रही है, यथा रेलवे, पुलिस, बैक, व अन्य स्थानों पर भी खिलाडियों को महत्व दिया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से खेलने वाले खिलाडियों को पदक जितने पर सरकार इनाम में लाखों रूपए दे रही है। आज देश की लडकियां भी कम नहीं है खेलों काा मान बढा रही है जैसे साक्षी मलिक, गीता फोगाट, ऐसी अनेकों लडकियां देश का नाम रोशन कर रही है। 
गोपालन राज्यमंत्री देवासी ने प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की व सर्विस डालकर खेल प्रारंभ करवाया तथा बालिकाओं को खेल में आगे बढ़कर साक्षी मलिक व गीता फोगाट की तरह बनने के लिए प्रोत्साहित किया। सरकार के द्वारा खेलों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में भी बताया। 
        इस मौके पर आबू-पिंडवाडा विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि सरकार ने हमारे क्षेत्र में खिलाडियो को जो मौका दिया है, इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदया व शिक्षा मंत्री का आभार ज्ञापित किया और कहा  कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किया  है।
          उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा पाली मण्डल श्रीमती पदमा सक्सेना की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हुआ। 
विशिष्ट अतिथि पिंडवाड़ा प्रधान  टीपू देवी, जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चैधरी, उपप्रधान विनोद दवे, भावरी सरपंच भंवर लाल चैधरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष  मुश्ताक अहमद नागौरी, व समाजसेवी  नितिन भाई बंसल, जयकेश अग्रवाल उपस्थित रहे। 
प्रधानाचार्य एवं संयुक्त संचालन सचिव श्रीमती बृजेश्वरी उपाध्याय, माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी सोहन सिंह एवं बीकानेर से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक के अनुसार इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष में 30 टीमें व 342 खिलाड़ी व 19 वर्ष में 31 टीमें व 353 खिलाड़ी भाग ले रहे है।  आज का उद्घाटन मैच 19 वर्ष में जयपुर सत्र पर्यन्त व कोटा के बीच खेला गया जिसमे कोटा विजयी रहा। 
19 वर्ष में जोधपुर बनाम बांसवाड़ा, अजमेर बनाम पाली, सिरोही बनाम बीकानेर, बाड़मेर बनाम बूंदी के बीच मैच खेले गये जिसमें जोधपुर, अजमेर, बीकानेर व बाड़मेर विजेता रही। 
17 वर्ष में नागौर बनाम कोटा, जयपुर बनाम जयपुर स्पोटर्स, सिरोही बनाम बीकानेर, बांसवाड़ा बनाम अलवर, जैसलमेर बनाम बाड़मेर, गंगानगर बनाम डूंगरपुर के बीच मैच खेले गये जिसमें नागौर, जयपुर स्पोटर्स, सिरोही, अलवर, बाड़मेर व गंगानगर विजेता रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ