SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

कुमा गाँव के ग्रामीणों ने सडक डामरीकरण करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को सौंपा ज्ञापन 

 कालन्द्री कस्बे के समीपवर्ती कुमा गाँव के ग्रामीणों ने सिरोही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर डामर सड़क बनाने की मांग की


ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि कुमा गांव में सड़क नहीं होने से गांव बस सुविधा से वंचित हैं साथ ही सड़क के अभाव में बच्चे आगे नहीं पड पा रहे हैं तथा बरसात के मौसम में बीमार को हास्पीटल ले जाने में भारी मुसीबते झेलनी पड़ रही है। कुमा गांव से नेतीराम, लाखाराम ,पोसाराम,रावताराम, गेलाराम ,पवन देवासी,लाखाराम,थानाराम आदी मौजूद रहें।

 कुमा-वलदरा डामर सड़क बनाने की मांग को लेकर पिछले लम्बे समय से शासन प्रशासन के सम्मुख आवाज उठा रहे वलदरा गांव के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश पुरोहित ने बताया कि सड़क के अभाव में कुमा गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं तथा जर्जर व क्षतिग्रस्त मार्ग होने से कुमा गांव के ग्रामीणों को भारी मुसीबते झेलनी पड़ रही है तथा बरसात के मौसम में बीमार को हास्पीटल ले जाने में ग्रामीणों को  भारी दिक्कतें होती है साथ सड़क के अभाव में कुमा गांव में शिक्षा का स्तर अति निम्न हैं गांव में प्राथमिक विद्यालय ही है और छठीं कक्षा में अन्यत्र पढने जाने में सड़क का अभाव बाधा बना हुआ है। इस संदर्भ में सुरेश  पुरोहित ने कई बार श्रेत्र के जनप्रतिनिधि व उच्च अधिकारीयों को जवलंत समस्या से अवगत कराया लेकिन आज भी स्थिति ज्यों की त्यों है। 
 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ