SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

राजस्थान फिल्म एकेडमी सिरोही के मंच पर 32 वा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

SirohiNews 5 Feb 2021 

राजस्थान फिल्म एकेडमी सिरोही के मंच पर 32 वा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में अधिकारियों ने मौजूद लोगों को यातायात नियमों की पालना की दी जानकारी

सिरोही जिला मुख्यालय स्तिथ राजस्थान फिल्म एकेडमी के मंच पर 32 वा सडक सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त जिलाकलेक्टर गीतेश श्रीमलवीय , जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर , बीपीपी एलएंडटी के रूट पेट्रोलिंग अधिकारी मूलचंद खींची , ट्राफिक प्रभारी चोपाराम के आतिथ्य में राजस्थान फ़िल्म अकेडमी के डायरेक्टर दिलीप पटेल सिरोही के नेतृत्व में सम्पन हुआ ।

जिले में चल रहे 32  वे सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत  ,बीपीपी  एलएंडटी व राजस्थान फिल्म अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में एकेडमी के मंच पर 
बच्चों द्वारा रोड एक्सीडेंट में किस तरह 
लापरवाही से अपनी और अन्य लोगों की जान जोखिम में डालते हैं ओर अपनी जान के साथ साथ अपने परिवार को ऐसी परिस्थिति में किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस पर आधरित नाट्य रूपांतरण के जरिये यातयात नियमो की पालना करने का संदेश दिया गया  ? 
इस नाटक में दर्शाया गया कि एक व्यक्ति की लापरवाही से पूरा परिवार किस तरह सफर करता है और क्या-क्या नुकसान होते हैं। 

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मालवीय ने बताया कि हम सड़क सुरक्षा को हम अपने घर से आरंभ करें। बच्चे उससे बहुत अच्छा रोल अदा कर सकते हैं। अपने मम्मी पापा परिवार के अन्य सदस्यों गाड़ी कार बाइक चलाते हैं। उन्हें बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट और ड्रिंक कर कर गाड़ी नहीं चलाने दे।
वही जिला परिवहन अधिकारी गुलसर ने राजस्थान के आंकड़ों का विवेचन करके बताया कि प्रति वर्ष राजस्थान में 10500 व्यक्तियों की रोड एक्सीडेंट में अकाल मौत हो जाती है। साथ ही कहा कि रोड एक्सीडेंट में किसी को कोई फायदा नहीं होता है , बल्कि बहोत से घरो के चिराग भी दुर्घटना का शिकार हो चुके है । इसलिए हम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और रोड के व्यवहार को समझे हम रोड पर खुद भी सुरक्षित चलें और दूसरों को भी सुरक्षित  चलने दे ।

 दिलीप पटेल सिरोही , मनीष उपमन्यु  ,विनय गुप्ता , शैलेश चौधरी
दीपक कुमार , महेंद्र सूर्याल, महिमा खंडेलवाल,
एलटीएफ से हीरम चौधरी , भरत चौधरी , साजिद , दीपक राजपुरोहित , प्रवीण गहलोत , नाटक कलाकार 
विकास कुमार, राहुल सोलंकी ,चिराग अग्रवाल ,
दीपिका खंडेलवाल, पीयूष खंडेलवाल, अक्षिता , दिनेश चौधरी , जुनैद ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इसको सफल बनाया







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ