SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

सिरोही में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण हुआ प्रारम्भ , जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने लगवाया कोरोना का टीका

Sirohi 4 February 2021 - Liyakat Mansuri 

सिरोही में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण हुआ प्रारम्भ , जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने लगवाया कोरोना का टीका , जिला कलेक्टर ने कहा आम जनता अफवाहों पर नही दे ध्यान  को ।

सिरोही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने जिला सामान्य चिकित्सालय में जाकर वेक्सीन लगवाकर कोरोना वेक्सिनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत की। 

जिला कलेक्टर के पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय , उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने  वेक्सीन लगाई । 

पूरे राज्यभर मेें राजस्व विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को वेक्सिन लगाई जा रही है। कोरोना वेक्सिनेशन के समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार समेत चिकित्साधिकारी व कार्मिक मौजूद रहें।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने वेक्सिन लगाने के बाद अपने संदेश में कहा कि कोरोना वेक्सिनेशन चल रहा है और उसका प्रथम चरण समाप्त हो चुका है। जिले में हैल्थ केयर वर्कस ने 3917 की संख्या में टीके लगवाए है और कोई भी एडर्वस रिपोर्ट नही हुआ है और कोई रिएक्सन की खबर भी नहीं आई है ।

आज से दूसरे चरण की शुरूआत हुई है  जिलेवासियों को अपील है कि आने वाले समय में जो भी चरण आएंगे उन चरणों में लाभांवित होने के लिए , किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। केवल अधिकारिक वक्तव्यों एवं तथ्यों पर ही ध्यान दें और भविष्य में वेक्सिनेशन लगवाने के लिए कोविड सोपटवेयर पर रजिस्टेशन होना आवश्यक होगा। तृतीय चरण मंें 50 वर्ष से अधिक को कोविड यानि कि जिनको साथ में कोई बीमारी है, उसका वैगनिसेशन करवाया जाएगा। चतुर्थ चरण में 50 वर्ष से आयु वर्ग के लोगों को वेक्सिन लगाई जाएगी तथा इसकी सूचना समय-समय पर दी जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ