SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

जालोर में बिजली के तारों की चपेट में आने से बस में लगी आग , 6 यात्रीयो की मौत , कई यात्री झुलसे

 जालोर में बिजली के तारों की चपेट में आने से बस में लगी आग, 6 यात्रीयो की मौत हो गई जबकि 17 लोग झुलस गए


जालोर जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूरी पर स्थित महेशपुरा गांव में एक हृदयविदारक हादसे में ब्यावर की तरफ जा रहे यात्रियों की बस में आग लग गई। रात्रि में करीब 10 किमी दूरी पर स्थित महेशपुरा गांव में एक हृदयविदारक हादसे में मांडोली से ब्यावर की तरफ जा रहे यात्रियों की बस में आग लग गई। आग का कारण बस का बिजली के तारों की चपेट में आना बताया जा रहा है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत करंट के दौरान झुलसने से हुई है। हादसे में 17 लोग घायल भी हुए हैं। इसमें 7 गंभीर रूप से झुलसे लोगों को जोधपुर के लिए रेफर किया गया था जबकि 10 लोगों को जालौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया उनमें से 5 लोगों को डिस्चार्ज भी कर दिया है।


पुलिस के अनुसार यह जत्था दो बसों में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान चालक रास्ता भटक गया और बसें महेशपुरा की तरफ पहुंच गई। बसों ने गांव में प्रवेश कर लिया और जब बस चालक को जानकारी मिली कि वह गलत रास्ते पर है तो पुन: मुख्य मार्ग की ओर लौट रहे थे। इस दौरान बिजली के तारों की कम ऊचाई देखते हुए कंडक्टर बस की छत पर चढ़ा, लेकिन उसके बाद भी बस बिजली के तारोंं की चपेट में आ गई और बस में करंट प्रवाहित होने लगा और बस में आग लग गई।


प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस हादसे में कंडक्टर बस की छत पर ही पूरी तरह से झुलस गया और आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद बस के अंदर मौजूद यात्री भी इसकी चपेट में आ गए। दो बसों में सवार जैन समुदाय के लोग नाकोड़ाजी और मांडोली नगर की यात्रा करने के बाद जालोर की जैन बोर्डिंग के पास शाम को रुके।


यहां चाय नाश्ता करने के बाद गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुए, लेकिन इस दौरान आहोर चौराहे पर नेविगेशन गलत दिशा में होने पर ये लोग महेशपुरा की तरफ पहुंच गए और यहां पर बिजली के तार की चपेट में आने से यह गंभीर हादसा हुआ। हादसे की भयावहता का अंदेशा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंडक्टर बस की छत पर पूरी तरह से झुलस गया। हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ