SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह की २ाुरूआत अम्बेडकर सर्कल से हुई , यातायात नियमो के पालना की कही बात

सिरोही, 18 जनवरी। राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह का २ाुभांरभ २ाहर के अम्बेडकर सर्कल से विधिवत रूप से किया गया।


इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश मालवीय एवं अति. पुलिस अधीक्षक मिलन कुमार जोहिया ने सभी वाहन चालकों , गैर मोटर चालित वाहन स्वामियों और आमजन से अनुरोध किया कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें और अपनी तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के प्रति सदैव जागरूक रहें। इस राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के दौरान होने वाली गतिविधियों में अपना कर्तव्य समझकर सक्रिय सहभागिता निभाएं और इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें। पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह चैहान ने समस्त आॅटो सडक सुरक्षा के नियमों व राहगीरों से तय दर निर्धारत की बात कहीं।


उपस्थित वाहन चालकों को सडक सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी ने कहा कि सडक सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम सडक दुर्घटनाओं एवं मृत्युदर में कमी लाने के लिए सभी संभव प्रयास कर रहें है। इस सडक सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर आधारित है।
      पूरे माह यानि 17 फरवरी तक के लिए जिला परिवहन कार्यालय सिरोही में सडक सुरक्षा की जन जागृति के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जो कार्य दिवस में देखी जा सकेगी । माह भर में परिवहन व यातायात पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा, सडक संबंधी विभाग, रोडवेज, रेल, आॅटो मोबाइल डीलर्स, मोटर ड्राइविंग स्कूल्स, फिटनेस सेंटर, टायर डीलर्स, पेट्रोलियम डीलर्स, गैस एजेंसीज, टाॅल प्लाजा, एग्रीगेटर्स, सेवा प्रदाता, टेलीकाॅम तथा अन्य ऐससिएशन्स , यूनियन की महत्वपूर्ण बैठकंें व विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस पूरे माह के दौरान समस्त हितधारक  विभागों, संस्थाओं व आमजन की सहभागिता से आयोजित की जाने वाली गतिविधियां व कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा बनाई गई है उसी दिशा निर्देशों के अनुरूप समस्त गतिविधियों एक सुनियोजित कार्य योजना के तहत आयोजित की जाएगी।


इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय, अति. पुलिस अधीक्षक मिलन कुमार जोहिया, पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह चैहान, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, थानाधिकारी अनिता रानी, आरटीओ निरीक्षक गौरव सक्सेना, यूनियन अध्यक्ष कपूराराम माली ने समस्त वाहन चालकों को सडक सुरक्षा की २ापथ दिलाई गई। तत्पश्चात् आॅटो रिक्शा व अन्य वाहनों के विभिन्न रंगों की रिफलेक्टर पट्टी को चस्पा किया गया। इस अवसर पर यातायात , परिवहन, पुलिस व अन्य जन मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ