SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

कोरोना के कारण कमाने वाले मुखिया को खोने वाले बच्चों को वरुण एकेडमी स्कूल, जावाल देगा निशुल्क शिक्षा

कोरोना के कारण कमाने वाले मुखिया को खोने वाले बच्चों को वरुण एकेडमी स्कूल, जावाल देगा निशुल्क शिक्षा 

सिरोही के जावाल क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम गैर-सरकारी विद्यालय वरुण एकेडमी स्कूल द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ऐसे परिवारों के बच्चे जिनके घर में  कोरोना काल में कमाने वाले मुख्य सदस्य की मृत्यु हो गई है, उन बच्चों को अपने विद्यालय में लगातार दो वर्षो तक निशुल्क शिक्षण दिया जाएगा एवं उनसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।


           विद्यालय के संचालक मुकेश सुथार ने बताया कि विद्यालय की संस्था मां शारदे शिक्षण समिति की बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस पुनीत कार्य के लिए अपनी सहमति देकर निर्णय लिया।  

            लाभान्वित होने वाले विद्यार्थी यदि इसी विद्यालय में अध्ययनरत हैं तो उन्हें अपने परिवार के कमाऊ सदस्य यानि माता या पिता जिनकी मृत्यु हुई है उनका मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी के माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, टी.सी., आधार कार्ड एवं फ़ोटो आवश्यक तौर पर जमा कराना होगा।

       इस प्रकार के बच्चों से विद्यालय द्वारा पाठ्य पुस्तकें, नोटबुक, यूनिफॉर्म एवं शिक्षण शुल्क में से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

छात्र पृथ्वीराज सिंह 

मैं, मेरी बहन एवं मेरा छोटा भाई तीनों वरुण एकेडमी स्कूल में ही पढ़ते हैं, तीन चार महीने पहले ही मेरे पापा की मृत्यु हो गई और घर में कमाने वाला कोई नहीं रहा। हम सब बहुत टेंशन में थे लेकिन जैसे ही मुकेश सर का कॉल आया हमारी मम्मी भावुक हो गई और हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हम सब सर के बहुत आभारी है।

पृथ्वीराजसिंह, कक्षा -8th

मुकेश सुथार संचालक 


कोरोना के कारण बहुत सारे परिवार ऐसे हैं जिनके परिवार वालों ने अपने कमाने वाले मुखिया को खो दिया है। ऐसे में हमारा यह नैतिक दायित्व बनता है कि इस विकट परिस्थिति में उन परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर उनकी मदद की जाए। मैं ऐसे सभी परिवारों से अनुरोध करता हूं कि आप आकर विद्यालय से संपर्क करें।

मुकेश सुथार संचालक वरुण एकेडमी स्कूल,जावाल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ