SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

बरलूट गाँव में स्वीकृत लाखो रुपये के विकास कार्यो का विधायक संयम लोढा ने किया शिलान्यास , स्कूल में बनाये टिन शेड का किया लोकार्पण

बरलूट गाँव में स्वीकृत लाखो रुपये के विकास कार्यो का विधायक संयम लोढा ने किया शिलान्यास , पंचायत द्वारा स्कूल में बनाये टिन शेड का किया लोकार्पण

स्कूल में 3 कक्षा कक्ष , स्कूल की चारदीवारी परकोटा व पानी के लिए ओपन वेल का भूमि पूजन कर  शिलान्यास किया ।


सिरोही के बरलूट ग्राम पंचायत क्षेत्र में भगवान महावीर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक संयम लोढा के अनुशंसा व अथक प्रयासों से विद्यालय में तीन नवीन कक्षा कक्षो एवं स्कूल के चारो चारदीवारी परकोटे व गाँव मे पानी की समस्या को दूर करने के लिए ओपन वेल स्वीकृत हुए ...... जिसका आज शिलान्यास कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढा , अध्यक्ष सरपंच भरत माली , महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित , जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावंत की मौजूदगी में भूमि पुजन कर कार्यो को शिलान्यास किया गया , साथ ही ग्राम पंचायत बरलूट द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय में टिन शेड का निर्माण किया है उसका लोकार्पण भी किया गया ........

इस कार्यक्रम के दौरान विधायक लोढा को सुनने के लिए कई ग्रामीण आये वही स्कूल परिसर में विधायक लोढा ने पौधरोपण भी किया .... साथ ही विधायक लोढा ने गांव में ओर भी विकास कार्य हो उसको लेकर विधायक कोष से 10 लाख रुपये के कार्यो को लेकर घोषणा भी की । 

बरलूट सरपंच भरत माली ने संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक संयम लोढा के अथक प्रयासों से अलग अलग बजट से गाँव के विकास के लिए कई कार्य स्वीकृत हुए जिसमे भगवान महावीर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरलूट में तीन कमरों के लिए 24 लाख 89 हजार रुपये ......... उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन के चारो ओर चार दिवारी परकोटा बनाने के लिए 21 लाख 66 हजार रुपये  ........ पूरे गाँव मे पीने के पानी के स्थायी समाधान के लिए ओपन वेल खुदवाने के लिए 15 लाख 51 हजार रुपये .... गाँव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के रिपयरिंग के लिए 5 लाख 78 हजार रुपये स्वीकृत ......... माधोपुरा मोहल्ले में 8 लाख रुपये की लागत से स्कूल खेल मैदान से लेकर मुख्य सड़क मार्ग तक सीसी रोड का निर्माण कार्य स्वीकृत करवाया .......... इन सब विकास कार्यो के लिए सरपंच माली ने विधायक लोढा का धन्यवाद व आभार प्रकट किया ।

वही बरलूट मुस्लिम समाज व भाजपा युवा मोर्चा की ओर से बरलूट पुलिस थाने को जावाल स्थानांतरित किया गया है उसे निरस्त करने की मांग को लेकर विधायक लोढा को ज्ञापन सौंपा ओर निवेदन किया कि बरलूट गाँव मे शुरू से ही पुलिस थाना है और उसे यहाँ से हटाकर जावाल नगरपालिका क्षेत्र में किया जा रहा है उसको निरस्त किया जाए ओर बरलूट पुलिस थाने को यथावत रखा जाए 



इस कार्यक्रम के दौरान वसंत भारती , रजनी देवी मेघवाल , डायालाल माली , उकाराम पुरोहित , अकबर खान , छगनलाल माली , मुकेश रावल , भंवर सिंह चौहान , उकाराम माली , सोमाराम प्रजापत , हकीम खान , नेतिराम रबारी , जब्बर सिंह राठौड़ एंव ग्राम पंचायत के वार्ड पंच बलवंत कलावंत , भरत छिपा , नवी देवी , भोलाराम , नेनाराम सहित अन्य मौजूद रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. 5 करोड़ की ग्रांट बरलूट सरपंच को भी मिलती है तो वो क्या बरलूट में दुसरो के द्ववारा किये कार्योसे ही धन्यवाद करेंगे या फिर खुद विकास करेंगे?

    जवाब देंहटाएं

Please Subscribe And Follow Page |
Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box |