SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

सिरोही अन्नपूर्णा रसोई योजना का हुआ शुभारम्भ , 6 रसोई गाड़िया पहुची सिरोही, 8 रुपये में मिलेगा भोजन |

SIROHI NEWS24 ब्यूरो लियाकत अली
सिरोही 10 APR 18 |
सिरोही जिलामुख्याल पर आज अन्नपूर्णा रसोई योजना का विधिवत शुभारम्भ गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी , जिलाकलेक्टर सन्देश नायक, जिला अध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, सभापति ताराराम माली के द्वारा खाना खाकर किया गया।
 इस योजना को लेकर सिरोही की जनता मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताया और लोगो मे खुशी की लहर देखी गई।

अन्नपूर्णा रसोई योजना की विशेषताएं
इस रसोई वैन में लाभार्थियों के लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि का भोजन उपलब्ध होगा। 
योजना में नाश्ता मात्र 5 रुपये में मिलेगा। नाश्ता के रूप में पोहा, सेवइयाँ, इडली साँभर, लापसी, ज्वार खिचड़ा, बाजरा खिचड़ा, गेहूं खिचड़ा आदि मिलेंगे।
इस योजना में भोजन की थाली मात्र 8 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें प्रत्येक भोजन सामग्री की मात्रा 450 ग्राम है। भोजन के रूप में दोपहर में दाल-चावल, गेहूं का चूरमा, मक्का का नमकीन खीचड़ा, रोटी का उपमा, दाल- ढ़ोकली, चावल का नमकीन खीचड़ा, कढ़ी-ढ़ोकली, ज्वार का नमकीन खीचड़ा, गेहूं का मीठा खीचड़ा इत्यादि शामिल हैं।
योजना में रात्रि भोजन में भी प्रति थाली मात्र 8 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें सामग्री की मात्रा 450 ग्राम है। यह सामग्री इस प्रकार है: दाल-ढ़ोकली, बिरयानी, ज्वार की मीठी खिचड़ी, चावल का नमकीन खीचड़ा, कढ़ी-चावल, मक्के का नमकीन खीचड़ा, बेसन गट्टा पुलाव, बाजरे का मीठा खीचड़ा, दाल-चावल, गेहूं का चूरमा इत्यादि।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ