SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

गोपालन राज्यमंत्री ने लगभग दर्जन भर गांवो का दौरा कर शिलान्यास एवं लोकार्पण किया |

SIROHINEWS24 Bureau LIYAKAT ALI

सिरोही ।  गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही-शिवगंज विधान सभा क्षेत्र के लगभग दर्जनभर ग्रामों का दौरा कर विभिन्न योजना के तहत शिलान्यास एवं लोकर्पण किए। 
गांवों के दौरे के दौरान उन गांवों में हुए विकास कार्यो की जानकारी भी दी । उन्होने बताया कि मंडवारिया के लिए रपट स्वीकृत की गई है, जमोतरा में 15 लाख की लागत से पेयजल आपूर्ति हेतु टंकी स्वीकृत की गई थी, जिसका आज शिलान्यास हुआ इसके बन जाने से पेयजल आपूर्ति सुलभ होगी तथा भूतगांव के लिए भी पेयजल टंकी बनाने के लिए तकमीना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने इन गांवों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हुए गैस कनेक्शनों, प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित आवासों तथा विद्युत आपूर्ति के बारें में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक किलोमीटर सडक भी स्वीकृत हुई जिसका कार्य अतिशीघ्र शुरू होगा। उन्होंने वहां उपस्थित सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे योजनाओं का लाभ लें साथ ही यदि कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ उठाने से वंचित है, तो वे अपना नाम योजना में जुडवाएं। उन्होंने पंचायतीराज में मनरेगा  में व्यक्तिगत लाभ के कार्य एवं रोजगार गांरन्टी का जानकारी दी। उन्होंने इन ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यो का ब्यूरा प्रस्तुत किया।
 उन्होंने वहां उपस्थित ग्राम सेवक मय पदेन सचिव से विभिन्न योजनाओं में जोब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना एवं अन्य योजनाओं में पात्र व्यक्तियों की जानकारी ली।  

       सिरोही प्रधान श्रीमती प्रज्ञा कुंवर ने स्कूली चार दीवारी निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा की। 

       गोपालन राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास एवं लोकार्पण:-  ग्राम जामोतरा में सोलर डीएफयू व टंकी का लोकार्पण 10.58 लाख, टंकी का निर्माण 15 लाख का शिलान्यास, पथ प्रकाश व्यवस्था 4.36 लाख,  , भूतगांव में पथ प्रकाश व्यवस्था, किसान सेवा केन्द्र भवन सह विलेज नालेज सेंन्टर भू अ. , सोलर डीएफयू 10.50 लाख, पाइप लाइन बिछाने मय विद्युत पम्प सेट स्थापित कार्य का लोकार्पण, मनोरा में सोलर डीएफयू 10 लाख 50 हजार का लोकार्पण व ग्रामीण गौरव पथ 60 लाख, सतापुरा में सोलर डीएफयू लोकार्पण, वराडा में विधायक मद से स्टेडियम निर्माण, मण्डवारिया में स्थानीय विधायक कोष से नलकूप, देलदर, बावली में ओपन वेल का उद्घाटन, नवारा में सोलर डीएफयू लोकार्पण, गुडा मेें सोलर डीएफयू लोकार्पण सम्मिलित है।     
गोपालन राज्यमंत्री ने ग्रामीणो से रूबरू होकर जन अभाव अभियोग सुने:- गंदे पानी का निकासी, पटवार मंडल भूतगांव में पटवारी की नियुक्ति कराने, आबादी के प्रस्ताव, अतिक्रमण, विद्युत पोल लगाने, विद्युत कनेक्शन देने, पट्टे शुद्धा भूमि मकान से तार हटाने, खाद्य सुरक्षा में नाम जुडवाने, आवासीय भूखंड आवंटन, रोड लाईट एवं साफ-सफाई  व अन्य समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
     दौरे के वक्त विकास अधिकारी  आवणदान चारण, रसद, विद्युत, जलदाय व संबंधित विभागों के अधिकारी समेत कांतिलाल पुरोहित, कमलेश दवे, नारायणसिंह, हरीसिंह, रतन पुरोहित, भगाराम सुथार, कमलसिंह, भीमसिंह, ईश्वरसिंह, रामसिंह व ग्रामीणजन मौजूद थे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ