SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे फालना जाते समय कुछ देर रूकी सिरोही हैलीपेड पर , कार्यकर्ताओ ने किया राजे का स्वागत

SIROHINEWS24 ब्यूरो लियाकत अली 
सिरोही, 23 अपे्रल
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सोमवार को पाली के फालना जाते समय कुछ समय के लिए सिरोही एयर स्ट्रीप पर रूकी। माननीय मुख्यमंत्री महोदया के सिरोही एयर स्ट्रीप पहुंचने पर गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश, जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, आबू-पिंडवाडा विधायक समाराम गरासिया, पूर्व विधायक तारा भंडारी, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह, यूआई चैयरमैन सुरेश कोठारी, नंदा डगला इत्यादि ने पुष्प गुच्छ देकर अगवानी की। 
एयर स्ट्रीप पर गार्ड आफ आर्नर दिया गया। तत्पश्चात् भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चैधरी, सभापति ताराराम माली, आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिदंल, सिरोही प्रधान श्रीमती प्रज्ञा कुंवर, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हेंमत पुरोहित, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणपतसिंह, दलीपसिंह मांडाणी, सुरपालसिंह, गणतसिंह कैलाशनगर, विरेन्द्रसिंह, नारायण पुरोहित, अशोक पुरोहित, कालूराम जणवा, दम्यन्ती डाबी, हेमलता पुरोहित , पुखराज कुमावत, विजय गोठवाल व अन्य जनों ने स्वागत किया तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी से विकास कार्यो के बारें में जानकारी ली। सिरोही एयर स्ट्रीप से हेलिकाप्टर द्धारा प्रस्थान कर 11.58 बजे फालना के लिए रवाना हुई।


सीएम राजे के हवाई पट्टी पर विमान बदलने के दौरान पुलिस प्रसाशन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे । सीएम राजे यहां कुछ देर रुकने के बाद सिरोही से पाली के फालना में होने वाले " सरकार आपके द्वार कार्यक्रम" के लिए सिरोही हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना हुई।


वापिस 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री राजे पाली जिले से हेलीकॉप्टर द्वारा सिरोही हवाई पट्टी पहुचेगी ओर यहाँ से स्टेट विमान से रवाना होंगे 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ