SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

जिसके प्यार में थी पागल,उसी पागल प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का बेदर्दी से कत्ल कर उसके शव को पटरी पर फैंक दिया ।

SIROHI NEWS 24 ब्यूरो लियाकत अली
सिरोही
जिसके प्यार में वह पागल थी, जिसके साथ जिदंगी भर रहने के उसने सपने संजोए थे, उसी पागल प्रेमी ने अपनी पे्रमिका का बेदर्दी से कत्ल कर उसके शव को पटरी पर फैंक दिया। 
रेल्वे पटरी पर हत्या कर लाश फेकने के आरोपियों का हुआ खुलासा सिरोही पुलिस की मदद से यूपी के सहारनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार , अन्य दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से है दूर 
जीहां ये पूरा मामला है राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड का । जहां पर एक प्रेमी ने अपनी पे्रमिका का बेदर्दी से कत्ल कर दिया। इतना हीं नहीं उसकी गरदन को धड से अलग कर पटरी पर फैक दिया। 

सिरोही के आबूरोड थाना क्षेत्र के आबूरोड-मावल की रेल पटरी पर 14 अप्रैल को एक अर्धनग्न अवस्था मे युवती का शव मिलने की आबूरोड सदर पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर पुलिस मोके पर पहुची ओर मामले की जांच पड़ताल शुरू की , लेकिन सिर कटी लाश की पहचान करना और वारदात का पर्दाफाश करना सिरोही पुलिस के लिए एक चुनोती बन गयी थी करीब 4 दिन तक युवती की शिनाख्त नही होने से नगरपालिका के सहयोग से लाश का अंतिम संस्कार कर दिया था , पुलिस ने गहराई से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी  सिरोही पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक स्पेशल टीम भी गठित की थी 
जिसके चलते पुलिस की अपनी जांच पडताल में अपने मुखबिरों से जानकारी मिली कि सहारनपुर के रहने वाले तीन लोग पिछले कुछ दिनों से आबूरोड से गायब हैं,
उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले नदीम व अरीना एक दूसरे से प्रेम करते थे। 
कुछ हीं दिनों में यह प्यार इस कदर परवान चढा कि दोनों ने घर से भागने का मानस बना लिया। इस दौरान नदीम ने आबूरोड रहते हुए अरीना को सहारनपुर से आबूरोड लाने का मन बना लिया। 7 अप्रैल को नदीम अपने कार्य का बहाना बनाकर आबूरोड से जोधपुर के लिए रवाना हुआ तथा जोधपुर से 8 अप्रैल को ही सहारनपुर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान उसने अरीना को भगाने के लिए अपने मित्र आजम तथा उसकी पत्नी नाजीश की भी मदद ली। 

इनके आबूरोड स्थित घर की तलाशी ली। तलाशी मंे पुलिस को हत्या से संबधित अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस ने अपनी तफतीश को जारी रखते हुए सहारनपुर में जाकर चिलकाना थाना की पुलिस से मदद मांगी। वहां आबूरोड सदर पुलिस व चिलकाना पुलिस ने मिलकर आरोपियों की तलाश शुरू की। जिस पर सहारनपुर के गठेडा गांव में मुख्य आरोपी नदीम को पकड़ लिया गया । पुलिस ने आरोपि से जब पूछताछ की तो उन्होने अपना जुर्म कबूल कर लिया । सिरोही टीम ने मुख्य आरोपी को यूपी के गठेड़ा पुलिस को सुपुर्द कर वापिस रवाना होकर आबूरोड पहुंची 
उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के चिलकाना थाना में अलिना के परिजनों ने अपहरण का मामला भी दर्ज करवा रखा है। जिसपर चिलकाना पुलिस ने हत्या व अपहरण का मामला दर्ज कर अपनी जांच पडताल शुरू कर द

SIROHI NEWS 24 ब्यूरो लियाकत अली  कि स्पेशल रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ