SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

केबिनेट मंत्री चतुर्वेदी ने बरलूट में देवासी समाज के सामाजिक कार्यक्रम में की शिरकत ,पटवारी संघ जिला अध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन |

SIROHINEWS 24 ब्यूरो लियाकत अली 
सिरोही
सिरोही मे राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी एक दिवसीय दोरे पर सिरोही पहुंचे , सिरोही सर्किट हाउस पहुंचने पर पूर्व विधायक श्रीमती तारा भंडारी, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, पूर्व जिला महामंत्री एडवोकेट वीरेंद्रसिंह चौहान, सभापति ताराराम माली, जिला उपाध्यक्ष अशोक पुरोहित, मीडिया प्रकोष्ठ पूर्व जिला संयोजक लोकेश खंडेलवाल, एडवोकेट लक्ष्मीनारायण गहलोत,किसान नेता झुजारसिंह परिहार, निंबाराम देवासी सहित के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर चतुर्वेदी ने कई पुराने पार्टी पदाधिकारियों से आत्मीय मुलाकात कर पुरानी बातों का स्मरण किया।
पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश रावल द्वारा पटवारियों की मौजूदगी में ज्ञापन सौप कर मंत्री से निवेदन किया की जल्द से जल्द हमारी माग का निस्तारण निकलवाए , पटवारी को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश को वापिस लेने को लेकर ज्ञापन सौंपा 
कैबिनेट मंत्री ने समीपवर्ती बरलूट गांव में देवासी समाज के गोंगल परिवार द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे जहा पहुंचने पर मंत्री का जोरदार स्वागत किया वही मंत्री चतुर्वेदी द्वारा बड़ी तादाद में उपस्थित देवासी समाज को संबोधित करते हुए  देश समाज में पशुपालक वर्ग के योगदान को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि हमारी सदियों पुरानी परंपरा व संस्कृति यह समाज आज भी संजोकर चल रहा है। उन्होंने सामाजिक समरसता बढ़ाने में इस प्रकार के आयोजनों को महत्वपूर्ण बताया। 


कार्यक्रम में उपस्थित तीर्थगिरी महाराज समेत अन्य संत महात्माओं का मंत्री ने वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित तीर्थगिरी महाराज समेत अन्य संत महात्माओं का मंत्री ने वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर स्थानीय जेठाराम देवासी, प्रेमाराम देवासी, अमराराम प्रजापत, मोहन सुआरा , जब्बर सिंह , गणपत सिंह राव ,शंकरलाल प्रजापत, तुलसीराम पुरोहित, सुरेश कलावंत सहित कई वरिष्ठ जन मौजूद थे।
इसके बाद  कालंद्री स्थित पुरोहित समाज के आराध्य देव ब्रह्मा जी मंदिर जाकर दर्शन भी किए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ