SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

पाडीव में राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार अभियान 2018 शिविर आयोजित |

SIROHI NEWS 24 ब्यूरो लियाकत अली 
सिरोही 5 मई 
राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार अभियान 2018 के तहत आज ग्राम पंचायत
पाडीव के  अटल सेवा केन्द्र शिविर आयोजित हुआ।

उपखण्ड अधिकारी एवं केम्प प्रभारी नाथूसिंह ने बताया कि उपखण्ड न्यायालय के कुल 08 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें रेकर्ड दुरूस्ती 01, खातेदारी के 02, बंटवाड के 01 मौके, पत्थरगढी के 01, रास्ते के 01 व धारा 212 आर.टी.एक्ट 02 प्रकरण  निस्तारित किये गये । इसके अतिरिक्त नामान्तरकरण के 66, खाता दुरूस्ती के 43, राजस्व नकले 14 व खाता विभाजन के 04 प्रकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं को 105 आयरन की गोलियां व कुपोषण से ग्रस्त 323 बच्चो का पंजीकरण, श्रम विभाग द्वारा श्रमिक शिकायत का निवारण, खाद्य एवं नागरिक, खाद्य सुरक्षा योजना में 07 नाम जोडे गये , आयोजना विभाग द्वारा भामाशाह अद्यतन व 73 भामाशाह कार्डाे का वितरण , आयुर्वेद विभाग द्वारा 37 रोगियों की जांच, जन स्वास्थ्य अभि. विभाग द्वारा 04 हैंडपम्पों की मरम्मत, 01 पाईप लिकेज दुरूस्त किये गये, पंचायती राज विभाग द्वारा 05 पट्टे वितरित, जन्म-मृत्यु पंजीकरण 01, उर्जा विभाग द्वारा 02 धरेलु कनेक्शन, 01 ढीले व असुरक्षित विद्यूत पाॅईंट को सही किये गये, चिकित्सा विभाग द्वारा बुखार के रोगी 05, उल्टी दस्त रोगी 07, लू व तापाधात के रोगियों का उपचार किया गया । 
ग्राम पंचायत उड एवं वाण में 7 मई को शिविर लगेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ