SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

दहेज लोभियों का बहु पर सितम,पिता के सामने बेटी को पानी की बड़ी टंकी में दिया धक्का , ये देख पिता ने रो रो कर कहा " अगले जन्म मोहे बिटिया ना दीजो "

SIROHI NEWS 24 ब्यूरो लियाकत अली की स्पेशल रिपोर्ट
सिरोही 
दहेज लोभियों का बहु पर सितम , दहेज के लिए करते थे मारपीट , बेबस पिता के चलके आँसू , पिता के सामने बेटी को पानी की बड़ी टंकी में ससुराल पक्ष के लोगो ने दिया धक्का , ये देख पिता ने रो रो कर कहा " अगले जन्म मोहे बिटिया ना दीजो "
कहा जाता है की अगर समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करना है तो हमें शिक्षित होना पड़ता है लेकिन जब शिक्षित लोग ही कुरीतियों को बढ़ावा दे तो क्या कहा जाए , ऐसा ही वाकया सिरोही की बेटी के घटा जिसका ससुराल बाड़मेर जिले में है 

गोपालन राजयमंत्री ओटाराम देवासी ,जिला प्रमुख पायल परस रामपुरिया , भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी पीड़िता राजल कुंवर से मिलने पहुंचे  

सिरोही के बरलूट गांव के सूरजदान चारण ने अपनी लाड़ली बिटिया राजल कुंवर की बड़े ही धूमधाम से शादी 2015 में बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के चारणवाडा गांव के अशोक सिंह के साथ हुआ था एक पिता ने बड़ी आस के साथ अपनी बेटी का हाथ उसके हाथ में दिया ओर शादी के समय टीके की मांग के तौर पर 11 लाख नकद , व 50 तोला सोना दिया , उसके बाद एक बार वापिस उनकी मांग मानते हुए 12 तोला सोना और दिया , लेकिन आज उसी लाडो बिटिया पर ससुराल पक्ष के दहेज़ लोभियो ने सितम ढहाने चालू कर दिए ,  दहेज़ लोभियो का बहु पर सितम बढ़ने लगा  , हर रोज मारपीट और  पेसो की मांग को लेकर लगातार बेटी पर जुल्म किये जाने लगे , लगातार मांग बढ़ती गयी और अब तो लड़की के बाप से बाड़मेर में एक प्लाट लेकर देने की बात आई जिस पर उन्होंने मना कर दिया
जिला प्रमुख पीड़िता कि आप बीती सुनते हुए 

ऐसे में उनके जुल्म इतने बढ़ते गए कि उस लड़की को लेने गए पिता व भाइयो को अपमानित किया गया साथ ही बाहर निकलते समय पीहर पक्ष के लोगो की आँखों के सामने ही उस बच्ची को पति व ससुराल पक्ष के लोगो ने  पानी की बड़ी टंकी में धकेल दिया गया , इतना सब देखकर बेबस पिता व भाइयो ने बेहोसी की हालत में अपनी बेटी को आई सी यु में भर्ती करवाया , जहाँ पर दो तीन दिन उपचार के बाद बाप रोत बिलखते अपनी बेटी को अपने घर बरलूट लेकर आ गए साथ ही ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया 


पीड़िता से मिलने पहुंचे गोपालन मंत्री , जिला प्रमुख , जिला अध्यक्ष 
वही उस दहेज़ के लिए सताई गयी बेटी और उसके पिता को सांत्वना देने लिए गोपालन राजयमंत्री ओटाराम देवासी ,जिला प्रमुख पायल परस रामपुरिया , भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी पीड़िता राजल कुंवर से मिलने बरलूट पहुंचे  और हिम्मत देते हुए हर संभव मदद करने अस्वाशन दिया , पीड़िता के पिता सूरजदान मंत्री साहब के सामने बेटी के दर्द को लेकर फुट फुट कर रोने लग गए , वही जिला प्रमुख पायल परस रामपुरिया ने एक महिला होने के नाते उस पीड़िता के पास बैठ आपबीती सुनी पीड़िता जब सारी बाते बता रही थी तो पीड़िता की आंखों से आँसू निकल रहे थे और देखते ही देखते पीड़िता राजल कुंवर रोने लग गयी उसी समय जिला प्रमुख ने एक महिला होने के नाते उस बच्ची के दर्द को समझा ओर बच्ची को होशला बांधते हुए नजर आ रही थी


सिरोही से लियाकत अली की स्पेशल रिपोर्ट 

अपील - अलग अलग समाज में फैली दहेज़ की सबसे भयानक कुरीति है जिसके चलते कई बेटियाँ दहेज़ हत्या की शिकार आये दिन होती रहती है और आप अगर इस कुरीति का विरोध करते है तो कमेंट ( Comment ) बॉक्स में रिप्लाय जरूर करे | धन्यवाद 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ