SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

सिरोही में बड़ा बरगद का पेड़ गिरा , विधुत आपूर्ति व आवगमन हुआ बाधित |

SIROHINEWS24 ब्यूरो लियाकत अली
सिरोही 7 मई |
नगर की पुरानी बस्ती स्थित बड़ी ब्रह्नपुरी में केसरिया जी मन्दिर के समीप विशाल बरगद वृक्ष शाखाओं सहित अलसुबह चरमरा कर टूट गया और धड़ाम से जमीन पे शाखा गिरती उससे पहले शाखा विधुत वायरो पर गिरी जिससे रियासत कालीन लौह पोल भी सूखे बास की भांति टूट गया।
लेकिन भगवान की कृपा से किसी भी प्रकार की जान एवम माल की हानि नहीं हुई जबकि 2 मकान भारी शाखा की चपेट में ध्वस्त हो सकते थे और नीचे गुजरने वाला चकनाचूर हो जाता ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी ब्रह्मपुरी में पेड़ गिरने के साथ डिस्कोम कि लाइट व्यवस्था बन्द होने के साथ अफरातफरी मच गई गली के एन बीच मे गिरने से आवागमन दोपहर तीन बजे तक बाधित हुआ और मोहल्ले वासियो को परेशानी हुई।मोहल्ले निवासी भाजपा मीडिया सम्पर्क प्रमुख हरीश दवे ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी सभापति ताराराम माली को एवम बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोहसिन खान को देते हुए आवागमन सुचारू करने और नवीन पोल लगा विधुत व्यवस्था सुचारू करने का आग्रह मोहल्ले वासियो ने भी किया।
जिस पर नगर परिषद प्रशासन ने ततपरता दिखाई एवम स्टोरकीपर रामलाल परिहार ने टूटे बरगद की शाखाओ को हटवाने का प्रबंध किया एवम बिजली महकमे की पूरी गैंग ने दिन भर नया पोल बिठाने के साथ टूटी लाइनों का कार्य समाचार लिखे जाने तक हो रहा है।मोहल्ले वासी हरीश दवे चेतन दवे कल्पना पुरोहित अरुण अवस्थी अम्बाशनकर अवस्थी ओर दर्जनों लोकल निवासी दर्जनों बार जर्जर बरगद की शाखाओं को हटाने की गुहार लगा चुके है पर नगर परिषद प्रशासन ने सुनवाई नही की ओर भगवान की कृपा से बड़ा हादसा टल गया आज भी ब्रह्मपुरी में दो बरगद ओर एक पीपल का वृख ओर उसकी सुखी जर्जर शाखाएं कभी मानव जीवन को भारी खतरा दे सकती है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ