SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

विश्वकर्मा प्रिमीयर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ ,शिवगंज की टीम बाजी मार विजेता बनी |

SIROHINEWS 24 ब्यूरो लियाकत अली  
जावाल , सिरोही 18 मई 2018 |

पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहा कि क्रिकेट रोमांचक खेल है जो आपको आखिरी गेंद तक बांधे रखता है।क्रिकेट के इतिहास के सैकड़ों ऐसे उदाहरण मिल जायेंगे जिसमें आखिरी गेंद पर मैच का नतीजा आया। जावाल के इस टूर्नामेंट में भी यही रोमांस बना रहा और आखरी दो गेंदो तक संशय बरकरार रहा कि कौन जितेगा।

पूर्व विधायक संयम लोढा सुथार समाज सिरोही द्वारा जावाल मे आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता विश्वकर्मा प्रिमीयर लीग के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।पूर्व विधायक संयम लोढा ने आयोजन समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के समाज के टूर्नामेंट से सभी समाजबंधुओं का स्नेह मिलन हो जाता है और आपसी भाईचारा और मजबूत होता है।इस अवसर पर विश्वकर्मा छात्रावास अध्यक्ष दलाराम सुथार, पूर्व मंदिर कमेटी अध्यक्ष टेकाराम सुथार, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह चुरा, हिरालाल सतापुरा, धनाराम सतापुरा,  हिरालाल देलदर, प्रकाश उड,विनोद तखतगढ़, हेमंत सुथार, रणछोड देलदर, कैलाश वराडा,युवा संगठन तंवरी के कानाराम,आर्यवीर दल के प्रधान संचालक हरदेव सुथार, फुलाराम सुथार, मिठालाल सुथार,हेमंत नवारा, कन्हैयालाल देलदर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।मंच संचालन उत्तम , दशरथ,खैताराम, त्रिलोक, पीयूष, कैलाश ने किया।

शिवगंज की टीम ने जिता खिताब
गुरुवार रात को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिरोही और शिवगंज की टीम के बीच खेला गया।सिरोही की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जवाब में शिवगंज की टीम ने 113 रन बनाये।पिछा करने उतरी सिरोही की टीम 103 रन ही बना पाई।शिवगंज की टीम ने फाइनल मुकाबला 10 रन से जीता।प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच अमीत सुथार शिवगंज, मैन ऑफ द सिरीज़ विपुल सुथार सिरोही रहे।पुरे आयोजन मे अंपायर की भूमिका शिवगंज के बलवीर सिंह और डेरीक सेमसन ने निभाई वहीं स्कोरर की भुमिका मन्नत अग्रवाल और परबत सुथार ने निभाई तो कमेन्ट्री जितेंद्र सिंह और महेंद्र कलावंत ने की।इस अवसर पर पुनित अग्रवाल, किशोरभाई, हंसाराम, रमेश, संजय, उत्तम रावल, जसवंत सिंह रावणा, विक्रम सोनी, मोहब्बत सिंह रावणा, शैतान सिंह, पंडित जनार्दन औझा, नारायण सुथार, रमेश टेलर, तारकसिंह,महेंद्र कुमार सहित हजारों की तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ