SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

12वी की छात्राओं का बिदाई समारोह आयोजित ,छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां |

sirohinews24 ब्यूरो लियाकत अली
सरूपगंज ( सिरोही ) गौरव अग्रवाल 


सरूपगंज के स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 वी की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ,समारोह में छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में  लालदास महाराज ने शुभकामनाएँ देते हुए छात्राओं को कहा कोशिश करने वालो की हार नही होती।उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में अनुशासन ना भूले।उन्होंने कई उदाहरण देते हुए छात्राओं को आगामी परीक्षा के लिए टिप्स दिए।कार्यक्रम को भांवरी सरपंच भंवरलाल कलबी ने छात्राओं को आगामी परीक्षा में ऊंचाई छूने की शुभकामनाएं दी।
समारोह को भूराराम पुरोहित ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि शिष्य हमेशा गुरु के ऋणी होते है।कार्यक्रम को मुश्ताक अहमद नागौरी,मारुति इंटरनेशनल स्कूल से सीमा शर्मा,लक्ष्मणसिंह गुजराल,शीतल बंसल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम में गत वर्ष कक्षा 10 वी व 12 वी कक्षा की छात्राए जिन्हें 70 प्रतिशत से अधिक अंक मील उन्हें भांवरी सरपंच ने छात्राओं को चांदी के सिक्के दिए
वहीं समाजसेवी लक्ष्मणसिंह गुजराल ने कक्षा दसवी और बारहवीं की टोपर को सोने के सिक्के देकर प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में अभिभावक संघ अध्यक्ष दरजिंग पुरोहित, गीता अग्रवाल,सुमित्रा कुंवर,गयासुद्दीन दीवान,प्रकाशचंद्र पुरोहित,योगेश कुमार,प्रवीण प्रजापत,युवराज सिंह,चंद्रकला अग्रवाल,उषा मणि, मदनलाल,सूरज कुमावत,गिरधर मोहरेशा समेत स्टाफ उपस्थित रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ