SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

जैविक कृषिॅ आज की अहम आवश्यकता - जिला कलेक्टर नायक

ब्रह्मधाम कालन्द्री मे ब्लाॅक स्तरिय जैविक कृषिॅ मेले का हुआ आयोजन
sirohinews24 ब्यूरो लियाकत अली
@ सुरेश जुगनू 
कालन्द्री-कस्बे के ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर के सभा भवन मे कृषिॅ विभाग द्घारा परम्परागत कृषिॅ विकास योजना के अन्तगॅत ब्लाॅक स्तरिय जैविक कृषिॅ मेले का आयोजन गुरूवार को सिरोही जिला कलेक्टर संदेश नायक के मुख्य अतिथ्य मे तथा सिरोही प्रधान प्रज्ञा कंवर देवडा की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ।
जिला कलेक्टर नायक ने जैविक कृषिॅ को आज की अहम आवश्यकता बताते हुये पयाॅवरण संतुलन के जरूरी बताया साथ ही कृषको को ज्यादा से ज्यादा जैविक खेती के तरीके को अपनाने की अपील की।प्रधान देवडा ने भूमि की उत्पादकता बनाये रखने हेतु जैविक खेती करने की सलाह दी।उपनिदेशक कृषिॅ जगदीशचन्द्र ने बढते हुये रसायनो के लगातार प्रयोग से पयाॅवरण को नुकसान होना बताया।उपनिदेशक आत्मा डाॅ,प्रकाश कुमार ने भूमि मे पोषक तत्वो की कमी एवं उनके लक्षण व निराकरण के जैविक उपाय बताये।
सहायक निदेशक राठौड ने विभागीय योजनाओ की जानकारी दी।इस दौरान अतिथ्यो का माला,साफा व शाॅल द्घारा सम्मान किया गया।समारोह मे नायब तहसीलदार गोविंद कुमार,आरआई भोजराज,कृषिॅ विभाग के पन्नालाल,खुमानसिह,भरतसिह,नारायणसिह,महिपालसिह समेत किसान जीवाराम घाॅची,माधोसिह देवडा,डुगरसिह,जगदीशसिह चारण,रमेश मेघवाल सिलदर,तगाराम समेत ब्लाॅक के कई किसान मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ