SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

143 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त स्कॉर्पियो से बरामद किया , पुलिस थाना पालड़ी एम की बड़ी कार्यवाही

Sirohinews24 ब्यूरो लियाकत अली
43 किलो डोडापोस्त के साथ एक आरोपी गिरफ्तार , पिस्टल सहित 5 जिंदा कारतूस भी किए बरामद 
सिरोही 
सिरोही-जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर सिरेाही द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वृताधिकारी भवानीसिंह के निर्देशन में पुलिस थाना पालड़ी एम ने 10 दिन के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त से भरी स्कॉर्पियो सहित अभियुक्त को पिस्टल मय 5 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार गिरफ्तार किया है। मंगलवार  को बिहारीलाल शर्मा उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना पालड़ी एम मय हैड कानि. सोमाराम, मनोहर लाल व कानि. सोहनलाल व भीखाराम व वीरेन्द्र सिंह कानि. का तकनीकी सहयोग लेते हुए टोल प्लाजा बागसीन पर नाकाबंदी की। दौराने नाकाबंदी शिवगंज की तरफ से एक बिना नम्बरी नीली बत्ती लगी हुई सफेद स्कॉर्पियो वाहन तेजी से आई। जिसको थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा रोकने का इशारा करने पर चालक ने पुलिस जाप्ता पर पिस्टल तान दी जिस पर पुलिस जाप्ता ने स्वयं का बचाव करते हुए अभियुक्त खेताराम उर्फ खेमाराम पुत्र चीमाराम जाति जाट निवासी तिलकनगर बाड़मेर जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके द्वारा चलाए जा रहे स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी ली तो उसमें 5 प्लास्टिक के बोरों में भरा कुल 143 किलो अवैध डोडा पोस्तचुरा बरामद किया तथा अभियुक्त के कब्जे से अवैध पिस्टल मय 5 जिन्दा कारतूस जब्त कर एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान आनंद कुमार थानाधिकारी कोतवाली सिरोही द्वारा किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ