SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

रेल महाप्रबंधक ने किया सरूपगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण,लिया जायजा

-विधायक समेत ग्रामीण हुए नाराज
पिंडवाड़ा 10Feb ( रिपोर्टर - गौरव अग्रवाल )

सरूपगंज | उत्तर पश्चिम रेल महाप्रबंधक डीपी सिंह शनिवार को सरूपगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे।महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।रेल महाप्रबंधक ने सिग्नल किट को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया वही लोको पायलट,सहायक लोको पायलट द्वारा सेफ्टी को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।नाटक के माध्यम से सुरक्षा इंतजाम को लेकर जानकारीयां दी।जिसके बाद वो पिंडवाड़ा के लिए रवाना हो गए।इस दौरान डीआरएम पुनीत चावला, सीनियर डीएसटीई संजय वर्मा,एएसटीई रामचंद्र,स्टेशन मास्टर दानाराम परिहार सहित रेल प्रशाशन के कई अधिकारी मौजूद रहे।

विधायक समेत ग्रामीणो ने चार घंटे तक किया इंतजार,निराशा लगी हाथ
-महाप्रबंधक के निरीक्षण को लेकर विधायक समाराम गरासिया ,मंडल अध्यक्ष,व्यापार मंडल समेत ग्रामीण करीब चार घंटे से इंतजार कर रहे थे लेकिन महाप्रबंधक द्वारा विधायक समेत ग्रामीणों की समस्या सुनना तक मुनासिब नही समझा।महाप्रबंधक   की बेरुखी पर ग्रामीणों ने खासी नाराजगी व्यक्त की।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हीरालाल चौधरी,व्यापार मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल अग्रवाल समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

महज औपचारिकता बनकर रह गया महाप्रबंधक का निरीक्षण
-रेल दोहरीकरण के बाद महाप्रबंधक का सरूपगंज रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण काफी अहम माना जा रहा था लेकिन यह निरीक्षण महज औपचारिकता में सिमटकर रह गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ