SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

दिल दहलाने वाला हादसा झोपड़े में लगी आग, 3 वर्ष का मासूम बच्चा जिंदा जला |

@ गौरव अग्रवाल
सरूपगंज समीपवर्ती वाटेरा के चेला की टोकरी फली में अचानक झोपड़े में आग लगने से एक मासूम जिंदा जल गया वही झोपड़े में मौजूद एक और बच्चे को उसके चाचा ने सलामत झोपड़े से बाहर निकाला।सूचना पर रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची।
रोहिड़ा थाना प्रभारी नरसीराम ने बताया कि चेला की टोकरी निवासी कन्हैयाराम पुत्र मन्नाराम गमेती ने रिपोर्ट देकर बताया कि वो खुद मजदूरी कार्य करने गया था एवं उसकी पत्नी व दो बच्चे घर पर थे इस दौरान मेरी पत्नी पानी भरने घर के पास स्थित हंदपुम्प पर गई तब घर मे चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई।आग में उसके पुत्र आकाश(3) की जलकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे पुत्र विमल को उसके चाचा द्वारा सुरक्षित बचाकर बाहर निकाला।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक थानाराम देवासी,पटवारी संदीपसिंह,सरपंच राजूराम गमेती,एएसआई हरदानाराम,हैडकांस्टेबल छैलसिंह,उपसरपंच चंद्रकांत वैष्णव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
चाचा ने जान जोखिम में डाल भतीजे को निकाला बाहर*

झोपड़े में आग लगने के बाद झोपड़े में दो बच्चे मौजूद थे।आग लगने की सूचना पर पास में ही खेत पर कार्य कर रहे भैराराम गमेती ने अपनी जान जोखिम में डाल झोपड़े में प्रवेश किया तब तक आकाश की मौत हो चुकी थी वही विमल को सकुशल बाहर निकाला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ