SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

निःशुल्क मुख कैसर जांच परामर्श एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 24 मार्च को

sirohinews24 ब्युरो लियाकत अली 

सिरोही, 22 मार्च। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा एशियन हैड एण्ड नैक कैन्सर फाउण्डेशन सोसायटी जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में सरकारी स्पताल पिंडवाडा में 24 मार्च शनिवार को प्रातः 10 बजे से एक बजे तक निःशुल्क मुख कैसर जांच परामर्श एवं जागरूकता शिविर का आयोजन रखा गया है। 
उक्त आयोजन हेतु बैनर का विमोचन संभागिय आयुक्त भवानी सिंह देथा, जिला कलक्टर सन्देश नायक ने किया तथा इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश, उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड, नगरपरिषद सिरोही सभापति ताराराम माली तथा संस्था के अध्यक्ष, हडवंत सिंह देवडा, गणपत सिंह देवडा, भीक सिंह भाटी, धीरेन्द्र सिंह सिन्दल, रिटा. कैप्टन लालाराम आदि उपस्थित थे।
उक्त जानाकरी संस्था के अध्यक्ष रिटा. कैप्टन रतनसिंह देवडा ने देते हुए बताया कि एशियन हैड एण्ड नैक कैन्सर फाउण्डेशन सोसायटी कैन्सर के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है तथा भामाशाह कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क इलाज की व्यवस्था भी रखी गई है। उन्होंने बताया कि शिविर में स्थानिय विधायक समाराम गरासिया, पूर्व जिला प्रमुख चन्दसिंह देवडा सिरोही के उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड, पिंडवाडा उपखंड अधिकारी पर्वत ंिसह चुणडावत, पंचायत समिति पिंडवाडा प्रधान टीपू देवी गरासिया तथा नगरपालिका के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मेवाडा आदि को आमंत्रित किया गया है। 
शिविर के संयोजक हडवंतसिंह देवडा ने बताया कि शिविर में डाॅ. विरेन्द्र राजपुरोहित कैन्सर सर्जन, डाॅ. शक्तिसिंड देवडा हैड एण्ड नैक कैन्सर सर्जन, डाॅ. राजेश शर्मा मेडिकल ओन्कोलोजिस्ट, डाॅ. नेहा माथुर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डाॅ. अरविन्द मेहता नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डाॅ. आनन्द शोर्य दन्त रोग विशेषज्ञ, डाॅ. अरशद पठान दन्त रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। रोगियों को अपनी पुरानी पर्ची तथा जांच की रिर्पोट साथ लाने हेतु निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ