SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

गोपालन राज्यमंत्री 1 अप्रेल से 10 अप्रेल तक जिले के दौरे पर ,कई शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे ,कहा कहा होंगे पढ़े |

SIROHINEWS24 ब्यूरो लियाकत अली
सिरोही, 31 मार्च।
गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी एक अपे्रल से 10 अपे्रल तक जिले के दौरे पर रहेंगे एवं विभिन्न शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए जन अभाव अभियोग सुनेंगे ।
      निजी सहायक शंकरलाल प्रजापत ने बताया कि गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी एक अपे्रल को प्रातः 10 बजे जुबलीगंज में आरओ प्लांट का लोकार्पण  व गवाई तालाब घाट निर्माण व सौदर्यकरण कार्य, 10.40 बजे देवनगर में  उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण, सोलर यूएफयू लोकार्पण व सीसीरोड, 11.30 बजे मनादर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण व सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था का उद्घाटन, दोपहर 12.15 बजे झाडोलीवीर में जिला परिषद से पाइप लाइन का लोकार्पण,
स्कूल में टयूबवेल व  टंकी व गौरवपथ , 1.10 बजे कैलाशनगर में आरओ प्लान का लोकार्पण, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था का उद्घाटन व गौरव पथ, दोपहर बाद 2.30 बजे तलेटा में जिला परिषद से जीएलआर टंकी का लोकार्पण, सोलर डीएफयू का लोकार्पण, 3.15 बजे वाण में सोलर डीएफयू लोकार्पण, पेचका अवाडा निर्माण, पीएमजीएसवाई वाण-कैलाशनगर सडक, 4 बजे भेव में खेल मैदान व सांय 5 बजे मोचाल में विधायक मद से पाइप का लोकार्पण व सीसी रोड व रात्रि चैपाल सिरोही सर्किट हाउस में करेंगे।

2 अपे्रल को प्रातः 10 बजे ओडा में सेउडा उम्मेदगढ योजना मों ओडा में टयूबवेल मय पाइप लाइन का लोकार्पण व सीसी रोड, 11 बजे सवली में विद्यालय भवन के सामने सीसी चैक, 12 बजे नारादरा में सीसी रोड व गौरव पथ, 1.30 बजे लोटीवाडा बडा, 2 बजे लोटीवाडा छोटा में विधायक मद से जीएलआर टंकी का लोकार्पण व सीसी रोड, 2.30 बजे नेडा बस्ती में सोलर डीएफयू लोकार्पण व सीसी रोड, 3 बजे उम्मेदगढ़ नया उप स्वा. केन्द्र भवन का लोकार्पण व सोलर डीएफयू लोकार्पण, 3.30 बजे उम्मेदगढ़ पुराना में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 4 बजे मांडाणी में सीसी रोड, 5 बजे अखारपुरा, 6 बजे सिरोही सर्किट हाउस रात्रि विश्राम करेंगे।

3 अप्रेल को 9.30 बजे जामोतरा में सोलर डीएफयू व टंकी का लोकार्पण, 10.30 बजे भूतगांव में किसान सेवा केन्द्र भवन व टंकी का लोकार्पण, 11.30 बजे मनोरा में सोलर डीएफयू लोकार्पण व गौरव पथ, 12.30 बजे सतापुरा में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 1.30 बजे वराडा में विधायक मद से स्टेडियम निर्माण, 2.30 बजे मण्डवारिया, 3.30 बजे देलदर, 4.15 बावली, 5 बजे नवारा में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 6 बजे गुडा मेें सोलर डीएफयू लोकार्पण, 6.30 बजे सिरोही सर्किट हाउस रात्रि विश्राम करेंगे

4 अप्रेल को 10 बजे सुथारों का गुडा में सोलर डीएफयू लोकार्पण व सीसी रोड, 10.30 बजे राडबर में आर. ओ. प्लान का लोकार्पण एवं ट्यूबवेल मय पाइप लाइन का लोकार्पण एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र व आंगनवाडी केन्द्र की चारदीवारी, 11.30 चूली में जनता जल योजना में ट्यूबवेल मय पाइप लाइन का लोकार्पण व सीसी चैक, 12 बजे गोडाना में सोलर डीएफयू लोकार्पण एवं आर.ओ. प्लान का लोकार्पण व सीसी रोड, 1.15 बजे धु्रबाणा में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 2.15 बजे कानाकोलर में सोलर डीएफयू लोकार्पण एवं विधायक मद से जीएलआर टंकी का लोकार्पण व सीसी रोड, 3.20 बजे बादला में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 7 बजे सिक्को का जोड में सोलर डीएफयू लोकार्पण व 8 बजे सिरोही सर्किट हाउस रात्रि विश्राम करेंगे। 

5 अप्रेल को 9.30 बजे जेला में किसान सेवा केन्द्र भवन व सोलर डीएफयू लोकार्पण, 10.30 बजे सवराटा में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 11.30 बजे मेरमाण्डवाडा में आर.ओ. प्लान टंकी व पाइप लाइन का लोकार्पण व गौरव पथ, 12.30 बजे रतनगढ़, 1.30 बजे पोसितरा में टंकी व पाइप लाइन का लोकार्पण व मिसिंग लिंक सनपुर-पोसितरा सड़क, 2.30 बजे काकेन्द्रा में टंकी व पाइप लाइन का लोकार्पण, 3.30 बजे फलवदी में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 4.30 बजे फुंगणी में आर.ओ. प्लान, 5.30 बजे नून में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 6.30 बजे निम्बोडा में सोलर डीएफयू लोकार्पण तथा 7.15 बजे सिरोही सर्किट हाउस रात्रि विश्राम करेंगे।

6 अप्रेल को 9.30 बजे केराल में सोलर डीएफयू लोकार्पण एवं विधायक मद से पाइप लाइन का लोकार्पण व आंगनवाडी भवन, 10.45 बजे लखमावा छोटा, 11.30 बजे लखमावा बडा में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 12.15 बजे रोवाडा में सोलर डीएफयू लोकार्पण व सीसी रोड, 1 बजे बुडेरी में सोलर डीएफयू लोकार्पण व सीसी रोड व शमशान घाट की चारदीवारी, 1.45 बजे गोला में सोलर डीएफयू लोकार्पण व घाट निर्माण कार्य, 2.30 बजे आलपा में प्रा. स्वा. केन्द्र भवन का लोकार्पण एवं सोलर डीएफयू लोकार्पण व खेल मैदान की चारदीवारी, 3.15 बजे जोगापुरा पुराना में उप स्वा. केन्द्र भवन का लोकार्पण एवं सीसी रोड व गौरव पथ, 4 बजे जोगापुरा नया में पेचका जीर्णोदवार एवं मरम्मत, 4.50 बजे जोयला नया सोलर डीएफयू लोकार्पण व सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, 5.40 बजे जोयला पुराना में सोलर डीएफयू लोकार्पण एवं सीसी रोड व पीएमजीएसवाई जोयला-आलपा सड़क, 6 बजे सिरोही सर्किट हाउस रात्रि विश्राम करेंगे।

7 अप्रेल को 9.30 बजे माण्डवा में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 10 बजे गोल में सोलर डीएफयू लोकार्पण एवं आर.ओ. प्लान का लोकार्पण व गौरव पथ, 11 बजे नयाखेडा में सीसी रोड, 11.45 बजे सरदारपुरा में सोलर डीएफयू लोकार्पण व सीसी रोड, 12.30 बजे अन्दोर में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था एवं 7 अप्रेल को आदर्श पीएससी का उद्घाटन एवं सोलर डीएफयू लोकार्पण, 1.30 बजे सगालिया में सोलर डीएफयू प्रथम व द्वितीय लोकार्पण, 2.20 बजे बारेवडा में सोलर डीएफयू लोकार्पण व विधायक मद से पाइप लाइन का लोकार्पण, 3 बजे मोरली में स्कूल की चारदीवारी तथा 6.30 बजे भीनमाल (जालोर) में नाहर अस्पताल का उद्घाटन के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।

8 अप्रेल को 10 बजे मडिया में गौरव पथ, 10.40 बजे आकूना में सोलर डीएफयू लोकार्पण व नरेगा में आकूना-बुढेश्वरजी महादेव रपट निर्माण, 11.30 बजे डूंगरपुरा सोलर डीएफयू लोकार्पण, 12.30 बजे हालीवाडा में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 1.30 बजे सिरोडकी में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 2.40 बजे सिलदर में 7 अप्रेल को आदार्श पीएससी का उद्घाटन एवं आंगनवाडी केन्द्र भवन लोकार्पण व पीएमजीएसवाई सिलदर-जसवंतपुरा सड़क, 3.20 बजे पुनावा में सोलर डीएफयू व टंकी का लोकार्पण, 4.20 बजे आमलारी में टंकी व पाइप लाइन का लोकार्पण एवं गौरव पथ, 5.10 बजे सनपुर में पाइप लाइन व आंगनवाडी केन्द्र भवन का लोकार्पण, 6.20 बजे करजाल में सोलर डीएफयू लोकार्पण एवं मिसिंग लिंक सनपुर-करजाल सड़क एवं 7.30 बजे सिरोही सर्किट हाउस रात्रि विश्राम करेंगे।

9 अप्रेल को 9.30 बजे वाडेली में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 10.15 बजे वेलांगरी में आर.ओ. प्लान का लोकार्पण एवं खाद्य अनाज भण्डारण का लोकार्पण व विधायक मद से स्टेडियम टीन शेड का लोकार्पण व गौरव पथ, 11.30 बजे बालदा में उप स्वा. केन्द्र भवन का लोकर्पण, 12.15 बजे सिलोइया में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 1.15 बजे सरतरा में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 2 बजे वलदरा में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 2.50 बजे कुमा में नरेगा में कुमा-वलदरा रपट निर्माण, 3.45 बजे कालन्द्री में गौरव पथ व विधायक मद से शनिधाम पर इंटरलाॅकिंग कार्य, 4.45 बजे पाडीव, 5.40 बजे बलवंतगढ़ में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 6.30 बजे मानगढ़, 7.30 बजे सिरोही सर्किट हाउस रात्रि विश्राम करेंगे।

10 अप्रेल को 9.30 बजे नवाखेडा में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 10.30 बजे वेरापुरा में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 11.30 बजे मांकरोडा में गौरव पथ, 12.30 बजे धान्ता में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 1.30 बजे सिंदरथ में गौरव पथ, 2.20 बजे मीरपुर में सौलर डीएफयू लोकार्पण, 3.20 बजे तेलपीखेडा सोलर डीएफयू लोकार्पण, 4.30 बजे कृष्णगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण व पानी की टंकी, 5.30 बजे आमलिया में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 6 बजे उटाखेडा में सोलर डीएफयू लोकार्पण, सियाकरा में पाइप लाइन, 7.30 बजे रानेला में सोलर डीएफयू लोकार्पण, 8.20 बजे मुण्डारा के लिए प्रस्थान करेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ