SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

जिला पुलिस की बडी कार्यवाही हैवानी अपराधी अपहरण करने वाला बाबा गिरफ्तार |

Sirohinews24 ब्यूरो लियाकत अली
10 वर्षीय नाबालिग लड़की का किया था अपहरण , पुलिस ने  छः घण्टो में किया बरामद 
सिरोही 23 मार्च 2018 |
सिरोही जिले के सरूपगंज थाने के इसरा क्षेत्र में  एक धोंगी बाबा द्वारा 10 साल की बालिका का अपहरण करने के मामले मे पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। अपरहण के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके चंगुल से बालिका को छुड़ा लिया है।   गुरुवार शाम सरूपगंज पुलिस को जानकारी मिली कि इसरा क्षेत्र से एक ढोंगी बाबा ने 10 साल की बालिका का अपहरण कर लिया है जिस पर पुलिस तुरंत हरकत में आते हुए ढोंगी बाबा की तलाश शुरू कर दी  इधर मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी ओमप्रकाश ने  टीम गठित कर  आरोपी बाबा को जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए कथा 2000 का इनाम भी घोषित किया।
दिनाॅक 21.03.18 को एक 40-50 वर्षीय अधेड साधु ने ग्राम खोखरीखेडा निवासी लिम्बाराम ग्रासीया की पुत्री एवं अन्य बच्चो को वास्थानजी मंदिर की सफाई हेतु ले जाने का कहा। कल दिनाॅक 22.03.18 को उक्त अज्ञात साधु द्वारा लिम्बाराम की 10 साल की पुत्री को वास्थानजी मंदिर मे सफाई करने के बहाने से बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। उक्त घटना दिन मे करीबन 10 से 11 बजे के बीच घटित हुई। जिसकी सूचना पुलिस थाना सरूपगंज पर देर शाम को प्राप्त हुई। थानाधिकारी सरूपगंज द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय व अन्य उच्चाधिकारीयो को अवगत कराते हुये पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से
जिला सिरोही एवं आसपास के जिला े मे नाकाबंदी करवाई गई। दौराने तलाश वास्थानजी मंदिर के सीसीटीवी कैमरो की रिकाॅर्डिग से उक्त साधु की फुटेज प्राप्त होने पर समस्त थानाधिकारीगण, उच्चाधिकारीगण व नाकाबंदी मे तैनात स्टाॅफ को उक्त फुटेज प्रेषित की गई। कस्बा सरूपगंज के कुछ मौजिज नागरीको द्वारा उक्त साधु को भगवानदास के रूप मे पहचान की गई व आरोपी के मोबाइल नम्बर पुलिस को उपलब्ध करवाये गये।
उक्त अपहरणकर्ता साधु भगवाननाथ का नाम ज्ञात होने पर इसका आपराधिक रिकाॅर्ड देखने पर इसके द्वारा पूर्व मे भी एक बच्ची के साथ छेडछाड के मामले को लेकर पुलिस थाना अनादरा मे दर्ज होकर चालान पेश न्यायालय किया गया होना ज्ञात हुआ। इसके अतिरिक्त भी इसके विरूद्व अन्य थानो पर भी पूर्व मे प्रकरण दर्ज होना ज्ञात हुआ। इस साधु भगवाननाथ की इस

प्रकार की आपराधिक पृष्ठभूमि एवं इस प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रात्री मे ही अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 2000/- के नकद ईनाम की घोषणा की गई।
महत्पूर्ण यह है कि इस सम्पूर्ण प्रकरण मे सम्पूर्ण क्षेत्र के प्रबुद्व नागरिकोजनो, पंचायत स्तर के पदाधिकारीयो, क्षेत्रवासियो एवं मीडिया, सोशल मिडिया का पुलिस को अमूल्य सहयोग मिला है। जिसके चलते पुलिस द्वारा अपह्त बच्ची को छुडवाया जाकर अभियुक्त को अल्प समय मे ही पकडा जा सका है। उक्त डदम बाब के भेष में र रहे भगवान लाल बाबा का असली नाम विक्रम उर्फ द्वारका प्रसाद पुत्र पुरूषोत्तम दास वेषण्व है । जिसके विरूद्व थाना सरूपगंज, अनादरा, कालन्द्री, सादडी पाली मे ं मादपदार्थो के
तसकरी , लूट , डकैती, महिलाओ से छेडछाड के गम्भीर मारपीट के प्रकरण दर्ज है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ