SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

फ्लोराईड मुक्त शुद्घ पेयजल की मांग को लेकर राज्यमंत्री व जिला प्रमुख को सौपा ज्ञापन

सिरोही  ( sirohinews24 ब्यूरो liyakat ali )
वलदरा गांव मे फ्लोराईट की मात्रा ज्यादा होने से लोग परेशान

कमर और घुटनो के ददॅ से परेशान ग्रामीण
कालन्द्री-निकट के वलदरा मे पेयजल किल्लत के साथ पेयजल मे फ्लोराईट की मात्रा ज्यादा होने से लोगो को भारी मुसीबते झेलनी पड रही है। शनिवार को फ्लोराईट मुक्त शुद्घ पेयजल की मांग को लेकर वलदरा के युवा समाजसेवी सुरेश जुगनू वलदरा,सरपंच भैराराम राणा,समाजसेवी माधोसिह देवडा ने राज्यमंत्री ओटाराम देवासी तथा जिला प्रमुख पायल परसरामपुरीया को ज्ञापन देकर जल्द शुद्घ और फ्लोराईट मुक्त पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन मे बताया की गांव मे पेयजल दूषित होने से ग्रामीणो के कमर और घुटनो के ददॅ दिनोदिन बडते जा रहे है।तथा फ्लोराईट की समस्या से ग्रामीण बहुत भी परेशान है साथ ही हनुमानजी मंदिर,प्रजापत वास,घाॅची वास,माली वास ,हिरागर वास,पुरोहित वास व पुरानी स्कुल भवन के आसपास निवास करने वाले लोगो को पेयजल किल्लत का सामना करना पड रहा है पुराना स्कुल भवन के पास नया हैण्डपम्प खुदवाने के साथ साथ फ्लोराईट मुक्त शुद्घ पेयजल आपूतिॅ करवाने की मांग रखी साथ ही बताया की वतॅमान मे ज्यादा दूषित और फ्लोराईट युक्त पेयजल मिलने से दिनो दिन बीमारीयो का ग्राफ बडता जा रहा है जिससे आमजन परेशान है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ