SIROHI NEWS CHANNEL

Admin - Liyakat Mansuri

राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन

SIROHINEWS24 ब्यूरो लियाकत अली
सिरोही
  जिला प्रशासन द्धारा राजस्थान दिवस पर शुक्रवार को सांय से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सर.के.एम विद्यालय के विकास मंच पर राधेश्याम भाट एंड पार्टी के लोक कलाकारों द्धारा अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर की गई। 
पार्टी द्धारा महिमा से ओतप्रोत लोक नृत्य करते हुए कई कलाबाजिया दिखाई गई। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ गणपति वन्दना से किया गया बाद निरन्तर गुरू वन्दना, केसरिया बालम, घुमर, चिरमी, मेरिया आछो बोल्यो रे , धरती धोरा री, हर कदम अपना करेगें, जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिया, कुरजा आवोनी रसीला म्हारे देश, बाईसा रा बिरा माने एवं मटकी इत्यादी मनमोहक नृत्य एवं प्रस्तृतियां दी गई।
इस मौके पर गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, जिला कलक्टर संदेश नायक, अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्नालाल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी केसरलाल मीणा, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र गरवा, उपखंड अधिकारी नाथूसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चैधरी, सभापति ताराराम माली, तहसीलदार अनूपसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुशील परमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत के अधीक्षण अभियन्ता, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारीण समेत आमजन मौजूद थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ